बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित एसबीआई एटीएम से गुरुवार की दोपहर पैसा निकालने को लेकर एमबीबीएस स्टूडेंट और एक युवक के बीच झड़प हो गई. धीरे-धीरे मामला कहासुनी तक आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत करवाया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेन गेट के बगल में एक एसबीआई का एटीएम मशीन लगा है। गुरुवार की दोपहर 3 बजे एटीएम मशीन के बाहर पैसा निकालने वालों की लंबी लाइन लगी थी। एक-एक कर पैसा निकाल रहे थे, इसी बीच एक एमबीबीए स्टूडेंट बिना लाइन के एटीएम में दाखिल हो गया। लाइन में लगे लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान एमबीबीएस स्टूडेंट ने कहा कि हमारे कैंपस में एटीएम लगा है। हम लाइन में क्यों लगे? इसी बात पर युवकों में कहासुनी हो गई। इसके बाद एमबीबीएस स्टूडेंट ने फोन कर हॉस्पिटल के स्टूडेंट को बुला लिया। मामला बढ़ता देख ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और सभी को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया।

Posted By: Inextlive