जिला प्रशासन ने जिन अस्पतालों को सील किया था उन अस्पतालों को हेल्थ डिपार्टमेंट ने दूसरे संचालक के नाम से लाइसेंस देकर खुलवा दिया है. मामले में हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी और कर्मचारी पर वसूली करने का आरोप भी लगा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।मामले की जांच के लिए कमिश्नर ने सिटी मजिस्ट्रेट को जांच के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई गोरखनाथ के जमशेद जिद्दी की शिकायत पर कमिश्नर ने की है।एडीएम ने किया था सील
जमशेद जिद्दी ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि भटहट एरिया के वैष्णवी अस्पताल को एडीएम ने सील किया था। इस दौरान संचालक मरीजों के वार्ड में ताला लगाकर भाग गया था। कूड़ाघाट में न्यू पीके डायग्नोस्टिक सेंटर को डीएम के निर्देश पर सील किया गया था। मामला हाईकोर्ट में लंबित है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से उसे भी खोल दिया गया। इसी तरह कई अस्पतालों को भी सील कर दूसरे नाम से अस्पताल से खुलवा दिया गया है। मामले की जांच पहले सीएमओ को दी गई थी, लेकिन इस पर शिकायतकर्ता को आपत्ति थी। इस पर कमिश्नर ने नए सिरे जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी सिंह ने बताया कि जांच का निर्देश मिला है। सोमवार से मामले की जांच शुरू की जाएगी।

Posted By: Inextlive