10वीं के एग्जाम 1 जुलाई से 12 जुलाई तक होंगे. वहीं 12वीं के इंप्रूवमेंट एग्जाम 1 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। 10वीं के एग्जाम सुबह 11 बजे से एक बजे तक तो वहीं 12वीं के इंप्रूवमेंट एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे। 12वीं का आर्ट पेपर सुबह नौ बजे से शुरू से होगा। पेपर पढऩे के लिए मिलेगा समयस्टूडेंट्स को एग्जाम पेपर पढऩे के लिए एग्जाम से पहले 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को 10:45 पेपर दिया जाएगा। ताकि वे 11 बजे से अपना पेपर लिख सके। 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को पेपर पढऩे के लिए 1:45 बजे दिया जाएगा। वेबसाइट पर देख सकते हैं फॉर्मेटइंप्रूवमेंट एग्जाम का पैटर्न और मार्किंग स्कीम, आईसीएसई बोर्ड द्वारा 2024 में ली गई एग्जाम के जैसे ही होगी। स्टूडेंट एग्जाम से जुड़ी किसी भी जानकरी जैसे सिलेबस, प्रश्नपत्र का फॉर्मेट और मार्किंग स्कीम को ऑफिशियल वेबसाइट क्रद्धह्लह्लश्चह्य://222.ष्द्बह्यष्द्ग.शह्म्द्द/ पर चेक कर सकते हैं।एडमिट कार्ड होगा जरूरी


गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने बताया कि स्टूडेंट एक बार में सिर्फ एक ही इंप्रूवमेंट एग्जाम दे सकता है। एग्जाम से कुछ दिनों पहले स्कूल एडमिट कार्ड देगा। स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड वैलिड आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं।10वीं इंप्रूवमेंट एग्जाम की डेटशीट- 1 जुलाई - इंग्लिश लैंग्वेज - - 2 जुलाई - इंग्लिश लिटरेचर

- 3 जुलाई - हिस्ट्री व सिविक्स - 4 जुलाई - जिओग्राफी- 5 जुलाई - सेकेंड लैग्वेज पेपर- 8 जुलाई - मैथ - 9 जुलाई - फिजिक्स एंड कॉमर्शियल स्टडीज - 10 जुलाई - केमेस्ट्री एंड इकोनॉमिक्स- 11 जुलाई - बायोलॉजी एंड एनवायरनमेंटल साइंस - 12 जुलाई - गु्रप थर्ड इलेक्टिव पेपर12वीं इंप्रूवमेंट एग्जाम डेटशीट- 1 जुलाई - कॉमर्स, केमेस्ट्री पेपर- 1 और जिओग्राफी - 3 जुलाई - हिस्ट्री व मैथ -5 जुलाई - बिजनेस स्टडीज और फिजिक्स 1- 8 जुलाई - इकोनॉमिक और बायोलॉजी 1 - 10 जुलाई - हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, साइकॉलिजी, अकाउंट्स व फिजिकल एजुकेशन- 12 जुलाई - कंप्यूटर साइंस- 15 जलाई - आर्ट पेपर 1, इंग्लिश पेपर 2 व लैग्वेज व दूसरे सब्जेक्ट16 जुलाई - आर्ट पेपर-2 और इंग्लिश पेपर-1

Posted By: Inextlive