Gorakhpur News : बीआरडी में भर्ती हुई चीनी पर्यटक, हालत खतरे से बाहर
गोरखपुर (ब्यूरो)।उसका इलाज अभी मेडिसिन वार्ड में चल रहा है, जहां से डॉक्टरों ने मनोचिकित्सा विभाग में इलाज की सलाह दी है। इस बीच कई बार महिला पर्यटक बीआरडी से भागने की कोशिश भी कर चुकी है, लेकिन डॉक्टर और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया है। इस बीच परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की, इसके बाद महिला सामान्य हुई।नवंबर में आई थी कुशीनगरजानकारी के मुताबिक, ताइवान मूल की चीनी पर्यटक शी डी कुआन पिछले वर्ष नवंबर में नेपाल से कुशीनगर आई थी। उस दौरान वह कुछ बीमार चल रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी दवा ताइवान से चल रही थी। इस बीच दवा खत्म हो गई तो उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। इस बीच उसे कुशीनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हिस्ट्री जानने में आई मुश्किल
डॉक्टरों के मुताबिक पहले उसे मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद मेडिसिन के डॉक्टरों ने मनोचिकित्सा विभाग में जांच की सलाह दी। डॉक्टरों ने महिला की पूरी हिस्ट्री जानने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन भाषा की जानकारी न होने की वजह से थोड़ी दिक्कतें आ रही है। इसके लिए कुशीनगर से एक द्विभाषीय बुलाया गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा एचओडी डॉ। तपस कुमार ने बताया कि मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री जानने की कोशिश की जा रही है। परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की है तो कुछ सामान्य हुई है।