Gorakhpur News : गोरखपुर आएंगे मुख्य सचिव और डीजीपी, खिचड़ी मेले की तैयारियों का लेंगे जायजा
गोरखपुर (ब्यूरो)।दोनों अधिकारी सुबह 10.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे और खिचड़ी मेला स्थल का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त, डीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव व डीजीपी दोपहर बाद 2.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। आगमन को लेकर अफसर जुटे
मुख्य सचिव के आगमन को देखते हुए अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। गोरखनाथ मंदिर का निरीक्षण भी किया गया और सभी संबंधित विभागों से संपर्क कर उनके द्वारा अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली गई। तैयारियों की अद्यतन स्थिति को लेकर एक बुकलेट तैयार की जा रही है, जिसे मुख्य सचिव के समक्ष रखा जाएगा। सुरक्षा, पार्किंग के साथ ही सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की भी समीक्षा की जाएगी। गोरखपुर एवं आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जाने वाली बसों एवं सिटी बसों को लेकर की गई तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी। दिन भर चलती रही साफ सफाई
मुख्य सचिव और डीजीपी के आगमन की जानकारी पर नगर निगम की टीम दिन भर सड़कों और पार्कों की सफाई में भी जुटी रही। नगर निगम कर्मियों ने अफसरों के रूटों का खास ख्याल रखा। जिन रूटों से अफसरों को आना है उधर सफाई कर्मियोंं ने सड़कों को चकाचक कर दिया। कूड़े से लेकर जहां भी गंदगी बिखरी थी, उसकी सफाई कर दी गई।