Gorakhpur News : संस्कृति के संरक्षण की भूमि है गोरक्षनगरी : याज्ञवल्क्य शुक्ल
गोरखपुर (ब्यूरो)।जिला सम्मेलन में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर की यह पावन भूमि संस्कृति को संरक्षण प्रदान करने वाली धरती हैं। एबीवीपी समाज को जागृति प्रदान करने वाला छात्र संगठन है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि एबीवीपी के इस जिला सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ता विकास को एक नया बल मिलेगा। भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष और एमएलसी डॉ। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व निर्माण की वह पाठशाला है जिससे मजबूत राष्ट्र की नीव टिकी हुई होती हैं। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो। उमा श्रीवास्तव, प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव, प्रांत अध्यक्ष प्रो। सुषमा पांडेय, डॉ। अनुपम सिंह, मनीष सिंह, मंत्री धर्मेंद्र सिंह, सौरभ गौंड़, डॉ। राजेश सिंह, वेद प्रकाश राय, दुर्गेश पाल सहित गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।