लूट हत्या डकैती जैसे अपराध में कमी आई है लेकिन अब ठगी का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. यहां की ठग्स गैंग्स अब पुलिस को चुनौती दे रही है. हर दिन अधिकारियों के दफ्तर में आधा दर्जन से अधिक मामले केवल ठगी के ही आ रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।जमीन, सामान और नौकरी के नाम पर सबसे अधिक ठगी हो रही है। इसमें एफआईआर तो लिखी जाती है, लेकिन पैसा मुकदमे में फंसकर रह जाता है। पीडि़त अपने ही पैसे के लिए वर्षों कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते हैं। दलाल के चक्कर में ना फंसेपुलिस का मानना है कि कम पैसे में जमीन पाने या फिर कोई सामान लेने के लालच में लोग अपनी पैसा डूबो रहे हैं। पब्लिक को समझना होगा कि वर्तमान समय में कोई अगर सस्ता सामान दे रहा है तो जरूर उसका कोई गलत उद्देश्य होगा। इसलिए सस्ते के चक्कर में दलाल से संपर्क ना करें। किसी भी दलाल की बातों में ना आए। अगर कोई ऐसा प्रलोभन दे रहा है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें।इन मामलों में हुई कार्रवाई - । बेतियाहाता में कॉल सेंटर खोलकर विदेशों में ठगी करने वाली गैंग पकड़ाई


। सीलिंग की जमीन बेचने वाले कमलेश यादव और दीनानाथ की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त। आगरा से फर्जी संस्था का संचालन करने वाले दबोचे गएकेस - 1छह लाख लेकर बेच दिया नकली सोना

डुमरियागंज के घनश्याम प्रसाद की तहरीर पर 7 जनवरी को कैंट थाने में गोरखपुर के अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है। घनश्याम का आरोप है कि उनकी इटवा में दाल की दुकान है। वहां एक युवक आया और उसने बेचने के लिए सोने का दाना दिखाया। छह लाख में डील तय हुई। दूसरे दिन वह दो दाने सोने के हाथ में दिखाए, जिसके बदले मैंने पैसे दे दिए। बाद में पता चला कि दो दानों के अलावा सोने के दान नकली थे। केस - 2एक करोड़ में बेच दी सीलिंग की जमीनकैंट थाने में 30 दिसंबर को कोर्ट के निर्देश पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया। ब्रोकर उमेश निषाद से ने तेनुआ टोल प्लाजा के पास एक एकड़ जमीन दिखाकर उसकी रजिस्ट्री करा दी। खारिज दाखिल में पता चला कि जमीन सीलिंग की है। तब पीडि़तों की तहरीर पर ब्रोकर पर जालसाजी समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज हुआ। केस - 3महिला एजेंट ने रिटायर्ड जवान का हड़पा 8 लाख

पोस्ट ऑफिस की एक महिला एजेंट ने सेना के रिटायर्ड जवान का 8 लाख रुपये हड़प लिया। पांच जनवरी को पीडि़त की तहरीर पर आरोपी महिला एजेंट गायत्री नगर निवासी सुमन देवी के खिलाफ केस दर्ज किया है। झरना टोला निवासी संतोष कुमार सिंह का आरोप है कि वह सेना से जुलाई 2020 में रिटायर्ड हुए। उनको जो पैसा मिला उसे वह पोस्टऑफिस के एमआईएस स्कीम में जमा करने कूड़ाघाट गए। वहां महिला एजेंट सुमन ने चेक और कैश मिलाकर 8 लाख रुपए ले लिए। फर्जी पासपोर्ट एक्ट के आरोपियों के खिलाफ जारी होगा लुक आउट नोटिसआरोपियों के विदेश में होने के कारण जिले में पासपोर्ट एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों की विवेचनाएं लंबित पड़ी है। इसे देखते हुए अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराएगी। साथ ही उनपर इनाम भी घोषित किया जाएगा। जिले के साउथ इलाके के कई थानों में फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पासपोर्ट एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हुए हैं।साउथ एरिया में पेंडिग हैं मामले
आंकड़ों के अनुसार बड़हलगंज, गोला, गगहा, बेलीपार, खजनी आदि थानों में 2022 व 2023 में दर्ज 19 मुकदमों की विवेचना अभी तक पेंडिंग है। क्योंकि आरोपी वर्तमान में विदेश में है। विवेचनाओं को पूरा व आरोपियों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी ने मातहतों को निर्देशित किया है। अब पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराएगी। साथ ही कोर्ट से आदेश लेकर कुर्की की नोटिस चस्पा कराएगी और इनाम घोषित कराएगी। वही विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर जांच पूरी कराने के में मदद ली जाएगी। इस सम्बंध में एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने कहा कि लुक आउट नोटिस जारी कराने व इनाम घोषित करवाने का निर्देश दिया गया है, ताकि पासपोर्ट एक्ट में दर्ज मुकदमों की विवेचना जल्द से जल्द पूरी हो और आरोपियों पर कार्रवाई हो सके।

Posted By: Inextlive