'मजा मारे गाजी मियां धक्का खाएं मुजावरÓ ये मुहावरा फर्जी ट्रैफिक चालान झेलने वालों पर बिल्कुल सटीक बैठता है. जब से ट्रैफिक पुलिस ने ऑनलाइन चालान शुरू किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।तब से कुछ शरारती तत्व चालान से बचने के लिए दूसरी गाड़ी का नंबर लगाकर खेल कर रहे हैं। वे अपनी गाड़ी पर दूसरी गाडिय़ों का नंबर यूज कर सड़क पर बेखौफ नियमों को तोड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चालान का मैसेज निर्दोष व्यक्तियों के पास जा रहा है। जिसके बाद हलकान होकर वे ट्रैफिक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। गोरखनाथ की बाइक के नंबर पर चल रही बुलेट
गोरखनाथ पुराना गोरखपुर निवासी रवि सिंह ने बताया, उनके पास पैशन प्रो बाइक है। जिसका नंबर यूपी 53 डीसी 0791 है। रवि ने बताया कि 11 मार्च को उन्हें अपने मोबाइल से पता चला कि उनकी बाइक का एक हजार का चालान हुआ है। तब वे ट्रैफिक कार्यालय पहुंचे। वहां चालान चेक कराया तो पता चला कि नंबर तो उनका ही था लेकिन गाड़ी पैशन प्रो नहीं बल्कि बुलेट थी। एक लंबा चौड़ा इंसान ऑनलाइन चालान की कॉपी में बुलेट पर सवार दिख रहा था।बुलेट पर लगाया है फर्जी नंबर


हैरान परेशान रवि सिंह ने तत्काल ट्रैफिक कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायती पत्र पर रवि ने लिखा है कि मेरे बाइक का नंबर प्लेट बनाकर फर्जी तरीके से बुलेट गाड़ी पर यूज किया जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि बुलेट चला रहे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मेरे नंबर पर हुए चालान को निरस्त करने का कष्ट करें। जौनपुर में कटा गोरखपुर की गाड़ी का चालानतिवारीपुर एरिया के रमदतपुर में कृष्ण पाल यादव के पास एक बुलेट है, जिसके नंबर का यूज जौनपुर में एक दूसरी बुलेट पर किया जा रहा था। साल 2022 जनवरी माह में कृष्ण पाल को अपने मोबाइल से पता चला कि उनकी गाड़ी का जौनपुर में दस हजार का चालान काटा गया है। जब कि कृष्ण पाल गोरखपुर में भी कभी-कभी बुलेट निकालते थे और जौनपुर तो उनकी बुलेट कभी गई ही नहीं थी। इसके बाद वो हैरान परेशान ट्रैफिक पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराए तब उनका चालान निरस्त हुआ। सड़क पर चल रही थी एक नंबर की दो कार

साल 2021 जून माह में भटहट के पास रहने वाले राजपुर निवासी शंभू सिह की मारुति जेन कार यूपी 53 एक्स 8487 एक सप्ताह से गैराज में खड़ी थी। इस दौरान बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाने के जुर्म में उनका एक हजार का चालान कट गया। जब उन्होंने चेक किया तो पता चला कि बोलेनो कार में उनका नंबर लगा हुआ था। ट्रैफिक पुलिस कार्यालय पहुंचे तो उन्हें शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई। ट्रैफिक पुलिस का चालानमंथ चालान शमन शुल्कजनवरी 23,329 34,46,500फरवरी 35,228 37,22,800कुल योग 58,557 71,69,300दूसरी गाड़ी का नंबर लगाकर चलने वालों पर 420 का मुकदमा दर्ज किया जाता है। ऐसे मामलों में तत्काल शिकायत करनी चाहिए। जिससे गाड़ी नंबर किसी अपराध में भी गलत यूज ना हो पाए। डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive