40 दिन से चल रहे चालिहो महोत्सव की पूर्णाहुति शनिवार को हुई. मंदिरों में भगवान झूलेलाल की पूजा-आरती से वातावरण भक्तिमय हो गया था. आयो लाल झूलेलाल का उच्चघोष गूंज रहा था. भगवान झूलेलाल का महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा.


गोरखनाथ, कल्याण नगर, अलीनगर, विकास नगर, बैंक रोड में आरती कर श्रद्धालुओं ने भगवान के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की। भजनों से वातावरण गूंज उठा। झूलेलाल मंदिर, गोरखनाथ में विद्यायक महेंद्र पाल ङ्क्षसह व राजेश गुप्ता ने आरती की। भगवान झूलेलाल महोत्सव की शोभायात्रा रविवार को सायं चार बजे झूलेलाल मंदिर गोरखनाथ से निकलेगी। मुख्य अतिथि गोरखनाथ मंदिर कार्यालय में कार्यरत द्वारिका तिवारी होंगे। शोभायात्रा जटाशंकर, आर्यनगर, बक्शीपुर, बैंक रोड, सिनेमा रोड होते हुए गोलघर पहुंचकर समाप्त होगी। वहां से मूर्तियों के साथ कुछ श्रद्धालु राप्ती तट राजघाट जाएंगे, भगवान की मूर्तियां राप्ती नदी में विसर्जित की जाएंगी। झूलेलाल समिति के अध्यक्ष अर्जुन वालानी ने बताया कि शोभायात्रा में सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर बनाई गईं अनेक झांकियां शामिल होंगी।

Posted By: Inextlive