इस बार बढ़ेगी सेंटर की संख्या.15 फरवरी से स्टार्ट हो रहे एग्जाम.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से स्टार्ट हो रहे हैं. इसको लेकर गोरखपुर में भी तैयारी शुरू हो गई है. यहां कुल 125 एफिलिएटेड स्कूल हैं. पिछले साल 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए 28 सेंटर बनाए गए थे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। साल 2023-24 बोर्ड एग्जाम में गोरखपुर में सेंटर की संख्या बढ़कर 32 या 33 हो सकती है। सेंटर बनाने को लेकर बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंथन चल रहा है। कुछ दिनों में सेंटर की घोषणा भी कर दी जाएगी। स्कूलों में चल रहे हैं प्रैक्टिकलसीबीएसई स्कूलों में हर हाल में 14 फरवरी तक प्रैक्टिकल कराकर उसके नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर देने हैं। लिहाजा सभी स्कूलों में दसवीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम कराए जा रहे हैं। वहीं कई स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम खत्म भी करा लिए गए हैं। कमेटी करेगी सेंटर का निर्धारण


दसवीं और 12वीं एग्जाम कराने के लिए बोर्ड द्वारा बनाई गई कमेटी सेंटर का निर्धारण करेगी। बोर्ड के निर्देशानुसार सेंटर बनने के लिए स्कूल में सारी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। स्कूल भवन के बाहर परीक्षार्थियों के खड़े होने के लिए खुली जगह होनी चाहिए। मुख्य गेट के पास जगह होनी चाहिए, जिससे परीक्षार्थियों की लाइन बनाकर उन्हें अंदर लाया जाए। हर कमरे में सीसीटीवी कैमरा भी लगा होना चाहिए। इसकी मॉनीटरिंग के लिए एक बड़ी स्क्रीन होनी चाहिए।फरवरी से सभी बोर्ड के एग्जामसीबीएसई बोर्ड एग्जाम चलेंगे - 15 फरवरी से 2 अप्रैल तकयूपी बोर्ड एग्जाम - 22 फरवरी से 9 मार्च तक

सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम - 12 फरवरी से 3 अप्रैल तकयूपी बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट- 1 लाख 39 हजारसीबीएसई बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट - 16 हजारसीआईएससीई बोर्ड एग्जाम देंगे बच्चे - 8 हजार बोर्ड एग्जाम की सारी तैयारी पूरी हो गई हैं। 15 फरवरी से एग्जाम स्टार्ट हो रहे हैं। इसके लिए सेंटर की लिस्ट बहुत जल्द फाइनल हो जाएगी। इसपर मंथन चल रहा है। अजीत दीक्षित, कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive