बड़हलगंज पुलिस ने कस्बे के पटना घाट चौकी से पहले मंगलवार को गोवंशीय लदा एक ट्रक पकड़ा. जिसमें दो दर्जन से अधिक पशु ठूंस कर भरे गए थे. पुलिस ने चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कोतवाल जयनरायन शुक्ल अपने सहयोगियों के साथ पटना घाट की तरफ गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आजमगढ़ की तरफ से ट्रक आ रही है। जिसमें गोवंशीय भरे गए हैं। ट्रक बड़हलगंज के रास्ते बिहार जाएगी। पुलिस ने चौराहे पर घेराबंदी कर की।गाड़ी लेकर भागने लगा चालकइस दौरान जब चौराहे पर ट्रक पहुंची। जब पुलिस टीम ने ट्रक को रोका तो पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। टीम ने पटना घाट पुलिस चौकी के पास बड़हलगंज-बरहज मार्ग पर पीछा कर चालक, खलासी सहित ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में 27 पशु ठूंसकर बंधे थे। जिसे गोला में गो संरक्षण केंद्र पर सुपुर्द कर दिया गया। पशुओं में तीन पशु मरे हुए थे। जिसे पशु चिकित्साधिकारी को सूचित को पोस्टमॉर्टम कराने को कहा। बिहार जा रही थी ट्रक
पूछताछ में पता चला कि ट्रक आजमगढ़ से पशु लेकर बिहार जा रही थी। पुलिस ने चालक रवि कुमार पुत्र दिलमोहन कुमार निवासी खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, अरमान पुत्र गुफ्तार अहमद निवासी पड़ेरुआ थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ, अमित यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी दाउदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को ट्रक सहित गिरफ्तार कर धारा 307, 427 भादवि व 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। टीम में व.उ.नि। संतोष कुमार सिंह, उ। नि। रविसेन यादव, निलेश राय, मुरलीधर यादव, अनिल यादव आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive