Gorakhpur News : मीटर गायब होने पर उपभोक्ता पर बिजली थाने में केस दर्ज
गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं चिल्लूपार कस्बा के उपभोक्ता ने अपने बिजली कनेक्शन व मीटर को बिना इजाजत दूसरे परिसर में शिफ्ट कर दिया। तहरीर पर मीटर गायब करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी व मीटर शिफ्ट करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ धारा 136 के तहत बिजली थाने में केस दर्ज हुआ है।मीटर गायब का मामलादरअसल ग्रामीण विद्युत वितरण खंड प्रथम के पिपराइच उपखंड केकुसम्ही बाजार क्षेत्र में परिसर से मीटर गायब करने का नया मामला सामने आया है। मीटर बदलने के आवेदन पर एसडीओ ई। हेमवंत कुमार उपाध्याय व जेएमटी रमेश कुमार साहनी की टीम शुक्रवार को कुसम्ही बाजार स्थित आर्शीवाद मैरेज हाउस के कनेक्शन संख्या- 75171850998 पर लगे मीटर की जांच करने पहुंची। संचालक दीनानाथ की बजाए मैरेज हाउस के कुछ कर्मचारी मौके पर मिले। वहां चार किलोवाट का वैद्य कनेक्शन दीनानाथ के नाम से मिला। लेकिन मौके से बिजली मीटर गायब था।
बिना मीटर इस्तेमाल यानि चोरी
टीम ने संचालक दीनानाथ से फोन पर बात कर मीटर के बारे में जानकारी ली। एसडीओ के मुताबिक मैरेज हाउस की जांच में मौके पर 9 किलोवाट का विद्युत लोड इस्तेमाल होता पाया गया। बिना मीटर बिजली इस्तेमाल बिजली चोरी की श्रेणी में आता है। ऐसे में मैरेज हाउसं संचालक के खिलाफ बिजली थाने में धारा 135 के तहत केस दर्ज कराया है। बड़लगंज क्षेत्र के अवर अभियंता ई। राजेश कुमार मिश्र ने चिल्लुपार कस्बा के आइसक्रीम फैक्ट्री संचालक सावरिया लाल वैष्णव के खिलाफ बिजली कनेक्शन का परिसर बिना विभागीय अनुमति के बदलने को संज्ञेय अपराध बताते हुए बिजली थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।पिपराइच एसडीओ और बड़हलगंज क्षेत्र के अवर अभियंता की तहरीर पर दो उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली मीटर से खेल करने का केस दर्ज किया गया है। कुसम्ही बाजार क्षेत्र के मैरेज हाउस संचालक के खिलाफ बिजली मीटर के गायब करने व बिना मीटर बिजली इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। ऐसे में उसके खिलाफ बिजली चोरी की धारा-135 के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू करा दी है।- राधेश्याम राय, इंस्पेक्टर, बिजली थाना गोरखपुर