Gorakhpur News: सावधान! खुले में ले जा रहे सरिया, ले लेंगे लोगों की जान
गोरखपुर(ब्यूरो): सीन 1
दोपहर एक बजे सिटी के यूनिवर्सिटी चौराहे पर लंबा जाम लगा हुआ था। इस बीच सरिया से लदा एक ठेला भी इसी जाम में घुस गया। ठेले पर लाल कपड़ा तक नहीं लगा था। लोग खुद को जोखिम में डालते हुए इससे बचकर निकलते हुए दिखाई दिए। चौराहे से निकलकर ठेला मोहद्दीपुर की ओर चला गया। सीन 2
दोपहर 1:30 बजे सिटी के शास्त्री चौक पर लोहे का एंगल लादकर एक ठेला अंबेडकर चौक की ओर जा रहा था। ठेले वाले ने एंगल पर लाल कपड़ा बांध रखा था। ठेले की वजह लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। लोग इससे बचकर निकलते हुए दिखाई दिए।
सीन 3
दोपहर दो बजे सिटी के सिविल लाइंस एरिया के एमपी इंटर कॉलेज रोड पर सड़क एक लोडिंग वाहन खड़ा था। यहीं पर स्थित एक सरिया की दुकान से सरिया लदा जा रहा था, जो गाड़ी से आधा बाहर लटक रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से ये बेहद खतरनाक है, क्योंकि इसकी उंचाई थोड़ी ज्यादा थी।
ये हुए हादसे के शिकार
केस-1
सिटी के आर्यनगर के रहने वाले विशाल एक सप्ताह पहले अपनी बाइक से धर्मशाला की ओर जा रहे थे। इस बीच जटाशंकर तिराहे के पास एक खुले गाड़ी पर लदा सरिया उनकी हाथ से टकरा गया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आ गई।
सिटी के शाहपुर के रहने वाले अनिल रक्षाबंधन के दिन अपनी पत्नी के साथ कार से तिवारीपुर जा रहे थे। इस बीच आगेृ-आगे सरिया लदे गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें वह बच गए।
खुले वाहनों पर असुरक्षित तरीके से खतरनाक सामान ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। टीम को निर्देशित किया गया है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
संजय कुमार, एसपी ट्राफिक