32 लाख की लागत से न्यू बिजली घर की हुई क्षमता वृद्धि.बक्शीपुर न्यू बिजली घर से जुड़े करीब पांच हजार कंज्यूमर्स के लिए गुड न्यूज है. करीब 32 लाख की लागत से 5 एमवीए का क्षमता वृद्धि की जा रहा है. अब यह बिजली घर 15 एमवीए क्षमता का हो जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। क्षमता वृद्धि होने से कंज्यूमर्स को बेहतर सप्लाई मिलेगी और उन्हें लो वोल्टेज से भी छुटकारा मिल सकेगा। ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अभियंताओं का कहना है कि एक से दो दिन के अंदर बिजली घर से सप्लाई चालू कर दी जाएगी। पांच हजार कंज्यूमर्स को मिलेगा फायदा


न्यू बिजली घर की क्षमता वृद्धि होने से बिजली सप्लाई में सुधार होगा। इससे सिटी के करीब पांच हजार कंज्यूमर्स को फायदा मिलेगा। साथ ही पॉवरकट से उन्हें निजात मिलेगी और सप्लाई में भी किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। न्यू बिजली घर काफी दिनों से ओवरलोडिंग में चल रहे हैं। इसकी वजह से आए दिन लो वोल्ट ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या से इलाके के लोगों को जूझना पड़ता है। सीएम सिटी होने के चलते कंज्यूमर्स को बेहतर बिजली सप्लाई मुहैया कराने की दिशा में बिजली निगम ने काम शुरू कर दिया है। बिजनेस प्लान के तहत नगरीय विद्युत वितरण खंड को करीब 32 लाख लाख रुपए में बिजली घर की अतिरिक्त 5 एमवीए की क्षमता वृद्धि की जा रही हे। अब यह बिजली घर 15 एमवीए की हो जाएगी।

बक्शीपुर न्यू बिजली घर में 32 लाख की लागत से 5 एमवीए की क्षमता वृद्धि की जा रही है। अब यह बिजली घर 15 एमवीए की हो जाएगी। इससे जुड़े कंज्यूमर्स को बेहतर सप्लाई दी जाएगी। एक से दो दिन के अंदर कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद सप्लाई चालू कर दी जाएगी। - ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive