गोरखपुर के खोराबार और तिवारीपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग गोली चलने की घटनाओं ने अचानक से सनसनी मचा दी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पहली घटना खोराबार में हुई। यहां पैसे की लेन-देन को लेकर प्रॉपर्टी डीलरों के विवाद में गोली चली। वहीं तिवारीपुर एरिया के जाफरा बाजार में एक ड्राइवर को घेरकर बदमाशों ने गोली मार दी। दोनों ही घटना की पुलिस जांच कर जरूरी कार्रवाई कर रही है। खोराबार की घटनापुलिस के मुताबिक, रामगढ़ताल इलाके के भगत चौराहा निवासी प्रदीप पांडेय एक साल पहले खोराबार इलाके के महिमाठ निवासी अरविंद पांडेय को जमीन के लिए 15 लाख रुपए दिए थे। लेकिन, अरविंद पांडेय ने जमीन नहीं दी और कुछ समय बाद 5 लाख रुपए प्रदीप पांडेय को लौटा दिया। बकाया 10 लाख रुपए जल्द देने का वादा करके उन्होंने चेक दे दिया। रुपए मांगने गया था प्रदीप


कुछ दिनों बाद वह रुपए देने में आनाकानी करने लगा। इस दौरान रुपए के लेनदेन का मामला कई बार थाने भी पहुंचा। लेकिन, पुलिस दोनों पक्षो से तालमेल बिठाकर समय और आगे बढ़ा देती थी। इसी दौरान अरविंद गुजरात चला गया। जब वह गुजरात से गांव महीमाठ लौटा तो इसकी जानकारी प्रदीप पांडेय और राजकुमार यादव को हुई। लाइसेंसी रिवॉल्वर से चला दी गोली

सोमवार की सुबह प्रदीप, अरविंद पांडेय के घर पहुंच गए। रुपए के वापसी के लेनदेन की बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इसी दौरान अरविंद पांडेय पक्ष के कुछ लोग प्रदीप और राजकुमार से हाथापाई करने लगे, तभी प्रदीप पांडेय ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में फायर कर दिया। वहीं, मारपीट के दौरान प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों पर की जा रही कार्रवाईइंस्पेक्टर खोराबार कल्याण सिंह सागर ने बताया, दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल प्रदीप पांडेय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष से राजकुमार यादव की तहरीर पर हत्या की कोशिश और दूसरे पक्ष से अरविंद पांडेय की तहरीर पर धारा हत्या की कोशिश और 7 गुंडा एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। तिवारीपुर में ड्राइवर की हालत गंभीदूसरी घटना तिवारीपुर इलाके जाफराबाजार की है। यहां देर शाम बदमाशों ने एक ड्राइवर को गोली मार दी। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।खुद फोन कर परिवार को दी जानकारी

तिवारीपुर इलाके के घोषीपुर के रहने वाले वाले का शहाबुद्दीन कुरैशी का बेटा रियाज कुरैशी (25) पिकअप का ड्राइवर है। सोमवार की शाम वह बाइक से कहीं जा रहा था। इस बीच जाफरा बाजार में उसे बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी। गोली लगने से रियाज वहीं गिर गया। उसने तत्काल फोन कर अपने भाई को इसकी सूचना दी। किसी से कोई दुश्मनी नहीं सूचना पाते ही परिवार और पुलिस के लोग मौके पर पहुंच गए। घायल को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा। हालांकि, घायल के भाई मेराज अली ने किसी से कोई पुरानी दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है। मेराज का कहना है कि मेरे भाई ड्राइवर हैं। किसी से उनका कभी कोई विवाद नहीं हुआ। किसने और क्यों उन्हें गोली मारी है, कुछ पता नहीं है। पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।दोनों जगहों पर मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द हमलावरों की अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी है। कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive