खोराबार के सनहा गांव से शुक्रवार की भोर में युवक और युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए. तलाश में जुटे युवक के स्वजन को घर के पीछे खेत में दोनों की खून से सनी चप्पलें मिलीं.

गोरखपुर : युवक के स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं युवती का परिवार घर पर ताला बंद कर फरार है। फोरेंसिक व डाग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे एसपी सिटी व सीओ कैंट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवती के भाई के मित्रों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

सनहा गांव निवासी बेचू निषाद का बेटा आजाद मछली पालन का काम करता है। घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित पोखरा को उसने 20 हजार रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से किराये पर लिया है। रोजाना की तरह शुक्रवार की भोर में चार बजे आजाद मछली की रखवाली करने पोखरे की तरफ निकला था। सुबह 10 बजे तक घर न लौटने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच गांव की महिलाएं उसके घर के पीछे स्थित खेत की तरफ घास काटने गईं तो खून से सनी दो जोड़ी चप्पल (लेडीज व जेंट््स) देखकर शोर मचाया। मामले की जानकारी होने पर पहुंचे आजाद के स्वजन चप्पल देखकर रोने लगे। हत्या की आशंका जताते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मिली लेडीज चप्पल गांव की युवती की बताई जा रही है, जिससे आजाद का प्रेम-संबंध था। हत्या की सूचना पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कैंट अंशिका वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद फोरेंसिक और डाग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने दोनों चप्पल और उस पर लगे खून का सैंपल जांच के लिए एकत्र किया।

नदी तक गया खोजी कुत्ता


खोजी कुत्ता खेत में मिली चप्पलों के पास से 500 मीटर की दूरी पर स्थित नदी के किनारे तक गया और घटनास्थल पर वापस लौट आया। यह देखकर स्वजन हत्या कर शव को नदी में फेंकने की आशंका जता रहे हैं। जिस युवती की चप्पल होने की बात सामने आई, पुलिस उसके घर पहुंची तो घर पर ताला बंद था। युवती भी लापता है या परिवार के साथ घर छोड़कर चली गई है।


युवक व युवती की तलाश चल रही है। खोजी कुत्ता राप्ती नदी के तट तक गया था। एसडीआरएफ के गोताखोर ने देर शाम तक तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। शनिवार की सुबह फिर से अभियान शुरू किया जाएगा। सर्विलांस की मदद से भी छानबीन चल रही है। जल्द ही गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive