गुलरिहा में बच्चों के विवाद में गोली चल गई. साले-बहनोई ने बीजेपी नेता के नाती के पर गोलियां ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसमें बीजेपी नेता का नाती गोली लगने से घायल हो गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। उसकी पीठ में गोली लगी है। घटना गुलरिहा इलाके के झुंगिया पोखरा के पास गुरुवार की दोपहर की है। सूचना गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, घायल विक्की का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायल पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।बर्थडे में ससुराल आया था युवक


सहजनवां इलाके के पाली निवासी विजय प्रकाश का 17 साल का बेटा तोजू उर्फ विक्की अपने ननिहाल झुंगिया बाजार में रहता है। विक्की के नाना नत्थूलाल बीजेपी के नेता हैं। वह पार्षद भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि गुलरिहा इलाके के बनगाई निवासी श्याम भारद्वाज अपने ससुराल झुंगिया निवासी दिवाकर प्रसाद के यहां आया था। दिवाकर उसका साला है। दिवाकर के यहां किसी का बर्थडे था। बच्चों को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ों तक पहुंच गया और तोजू और श्याम के बीच विवाद हो गया। 6 महीने पहले हुआ था विवाद

आरोप है कि दिवाकर व अन्य लोगों ने तोजू और उसके ननिहाल के लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक उसने 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई। गोली चलने पर लोग भागने लगे फायरिंग के दौरान ही तोजू उर्फ विक्की के पीठ में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में दिवाकर सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक 6 महीने पहले बच्चों के बीच गुल्ली-डंडा को लेकर भी विवाद हुआ था। तब मामला किसी तरह से शांत हुआ था।

Posted By: Inextlive