केंद्र व प्रदेश सरकार ने पात्र लोगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया है. जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों मिल रहा है. ये बातें भाजपा जिला महामंत्री डॉ. आरडी सिंह ने सहजनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत गंगटही में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही.


गोरखपुऱ (ब्यूरो)। अध्यक्षता प्रधान पति विजय पांडेय तथा संचालन संजय मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओ की गोद भराई भी की गई। वहीं ग्रामपंचायत पचौरी में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान आनंद यादव ने किया। यहां मुख्य अतिथि भाजपा नेता हनुमान पाण्डेय रहे। इस दौरान जिला महामंत्री राम उजागिर शुक्ल, मंडल अध्यक्ष धारनीधर त्रिपाठी, ग्राम सचिव शिल्पी यादव व कृष्ण मोहन यादव, राममणि उपाध्याय,प्रधान विवेक चौधरी,आनंद यादव,महिमा सिंह आदि मौजूद रहे। बिना भेदभाव के सभी का हो रहा है विकास
क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौलाखोर में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबांधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी परिवार वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के शासन काल में समाज के प्रत्येक वर्ग का विकास बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। सभी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो परिवार किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित है उन्हें संकल्प यात्रा के माध्यम से लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में क्षेत्र के रतनपुर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई।पुजित अक्षत का वितरण कर दिया निमंत्र तरकुलहा देवी मंदिर परिसर में रविवार सुबह माता तरकुलहा को पूजित अक्षत समर्पित कर मंदिर एवं मेला परिसर के दुकानदारों एवं परिसर में आए मां के भक्तों को वितरित कर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन भजन कीर्तन एवं दीपोत्सव मनाने का अपील की गई। कार्यक्रम में सह जिला कार्यवाह विकास के नेतृत्व में आरएसएस के सभी स्वयंसेवक बंधु खण्ड सरदार नगर, शारीरिक शिक्षण प्रमुख सर्वेश, विस्तारक अभिषेक विद्यार्थी, सेवा सगुन संस्थान के प्रमुख अभिनव, अंजेश, अरुण, दीनानाथ जायसवाल, अमरनाथ, विजय, राहुल, शिवम, राज, कन्हैया, अजय, शुभम यादव, करन कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Posted By: Inextlive