पुलिस की कार्यप्रणाली जानने के लिए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम पीएआर से प्रत्येक माह पब्लिक फीडबैक लेने का सिलसिला जारी है. एडीजी जोन ने पीएआर सिस्टम के जरिए नवंबर में मिले पब्लिक फीडबैक के आधार पर टॉप 5 थानों की लिस्ट तैयार की है जिन्हें सम्मानित किया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं पांच पिलर्स में बॉटम-5 थाने गगहा, महिला थाना, तिवारीपुर, चिलुआताल और बेलीपार का परफॉर्मेंस खराब रहा है। अब इन थानों की खतरे की घंटी बज गई है। रैंक में सुधार न होने पर कभी भी इनके प्रभारियों पर कार्रवाई हो सकती है।जारी हुईं दो लिस्ट


एडीजी ने पीएआर सिस्टम के जरिए दो लिस्ट जारी की हैं। इसमे एक लिस्ट दो पिलर्स आईजीआरएस और एफआईआर के आधार पर तैयार की गई है। एडीजी ने बताया कि ये दोनों पिलर्स पब्लिक से सीधे अटैच रहता है। इसलिए इसकी एक लिस्ट अलग से तैयार की गई है। वहीं, दूसरी लिस्ट पांचों पिलर्स आईजीआरएस, एफआईआर, सोशल मीडिया, अदर डिजिटल प्लेटफॉम्र्स, पासपोर्ट और कैरेक्टर वेरिफिकेशन के अंतर्गत माह अक्टूबर में जिले के टॉप फाइव और बॉटम 5 थाने की लिस्ट जारी की गई है। इस तरह दोनों लिस्ट मिलाकर टॉप में 10 और बॉटम में आए 10 थानों के नाम जारी किए गए हैं। पांच पिलर्स में टॉप-5 थाने थाने रैंक बेलघाट 1कोतवाली 2झंगहा 3कैंपियरगंज 4

उरुवा बजार 5पांच पिलर्स में बॉटम-5 थाने थाने रैंकगगहा 28महिला थाना 27तिवारीपुर 26चिलुआताल 25बेलीपार 24आईजीआरएस और एफआईआर पर रैंकिंग टॉप-5 थाने थाने रैंककोतवाली 1गोला 2शाहपुर 3बड़हलगंज 4गुलरिहा 5बॉटम-5 थाने कैंट 28महिला थाना 27खजनी 26तिवारीपुर 25पीपीगंज 24तो बदले जाएंगे थानेदार

एडीजी ने पीएआर सिस्टम के अंतर्गत नियम बनाया था कि जो थाने पब्लिक फीडबैक के आधार पर लगातार तीन माह बॉटम 5 में आएंगे। उन थानों के प्रभारियों को बदला जाएगा। ऐसे में बॉटम-5 में आए थानों के प्रभारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कभी भी इन पर कार्रवाई की तलवार चल सकती है। थानेदारों को मिलेगा प्रशस्ति पत्रवहीं, प्रत्येक माह टॉप 5 में जगह बनाने वाले थानेदारों के लिए गुड न्यूज है। जो थाने पब्लिक की नजर में अच्छे पाए गए है और लगातार तीन माह टॉप 5 में रहे हैं। ऐसे थाना प्रभारियों को जिले की मासिक क्राइम मीटिंग में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पब्लिक फीडबैक से पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार देखने को मिला है। पहले जो थाने रैंकिंग में पिछड़ रहे थे, उनके भी अब अच्छे नंबर आ रहे हैं। टॉप 5 थाना प्रभारियों को जल्द सम्मानित किया जाएगा। अखिल कुमार, एडीजी जोन

Posted By: Inextlive