वर्षा व उमस के मौसम में फंगल इंफेक्शन लोगों को परेशान कर रहा है. दाद खाज खुजली शरीर पर लाल दाने की शिकायत लेकर लोग ओपीडी में पहुंच रहे हैं. गर्मी के दिनों में जिला अस्पताल के स्कीन विभाग ओपीडी में रोज लगभग 150 रोगी पहुंचते थे इस समय ओपीडी में रोजाना पहुंचने वाले पेशेंट्स की संख्या 225 के आसपास पहुंच गई है.

गोरखपुर: उमस भरी गर्मी में स्कीन पेशेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर रविवार को लगने वाले सीएम आरोग्य मेले में भी स्कीन पेशेंट्स की संख्या सर्वाधिक है। गर्मी, पसीने और बरसात में कपड़े गीले हो जाने की वजह से स्कीन पेशेंट्स की संख्या बढ़ी है। ज्यादातर लोग बांह व जांघ के बगल में फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं, लोगों के शरीर पर लाल दानें निकल रहे हैं। खाज, खुजली, दाद, चकत्ते भी लोगों उन्हें परेशान कर रहे हैं।

न पहने गीले कपड़े


डॉक्टर्स ऐसे मरीजों को गीले कपड़े न पहनने की सलाह दे रहे हैैं। बारिश में भीगने के बाद तत्काल कपड़े बदलने और नहाने के बाद शरीर को पूरी तरह सुखाने के बाद कपड़े पहनने को भी कहा जा रहा है।


फंगल इंफेक्शन के मामले सर्वाधिक आ रहे हैं। उमसभरी गर्मी की वजह से स्कीन पेशेंट्स की संख्या बढ़ी है। पेशेंट्स को दवा देने के साथ ही बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
- डॉ। नवीन कुमार वर्मा, चर्म रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल
सर्वाधिक लोग बांह व जांघों के बगल में खुजली व दर्द भरे ङ्क्षखचाव से परेशान हैं। पसीने और बारिश में भीगने, गीले कपड़े पहनने की वजह से ये दिक्कतें आ रही हैं।
-डॉ। वीके जायसवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ
बचाव
-गर्मी में पसीना आने पर उसे सूखाते रहे
-बारिश में ज्यादा देर भीगने से बचें
-नमी व गीले पकड़े न पहनें
-कपड़ों को सूखाकर पहनें
-शरीर की सफाई का ध्यान रखें
-डेली साफ पानी से स्नान करें
-स्कीन रोगी के कपड़े परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रखें
-कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह से इलाज कराएं

Posted By: Inextlive