दैनिक जागरण आईनेक्स्ट सपोर्टेड बाई मैक्सो जीनियस की तरफ से चलाए जा रहे अभियान 'डेंगू का डंकÓ का व्यापक असर दिखने लगा है. पहले दिन रविवार को तीन प्वाइंट पर लोगों को बचाव के लिए जागरूक किया गया. साथ ही इलाके में व्यापक स्तर पर फॉगिंग भी कराई गई. यही नहीं मैक्सो की तरफ से लोगों को मैक्सो लिक्विड गिफ्ट किए गए. इसके साथ ही पब्लिक को भी संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई. ताकि लोग खुद को और फैमिली को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से सेफ रख सकें.

इन इलाकों में फॉगिंग
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट सपोर्टेड बाई मैक्सो जीनियस की तरफ से गीता प्रेस, लालडिग्गी पार्क और टीपी नगर इलाके में व्याप्त गंदगी आदि की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसे स्थानीय लोगों ने प्रमुखता के साथ शेयर किया था।

दो-दो बार फॉगिंग
इसके बाद नगर निगम की टीम ने व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के साथ फॉगिंग की। अभियान का असर यह रहा है कि कई जगह दिन में और शाम को भी फॉगिंग की गई। इस कार्य में लापरवाही न हो, इसके लिए सुपरवाईजर भी तैनात किए गए हैं।

फोटो किए शेयर
जो स्पाट की फोटो खींच कर अपने ग्रुप में शेयर भी कर रहे हैं। इससे ग्रुप से अधिकारी भी जुड़े हुए हैं। अधिकारियों ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट सपोर्टेड बाई मैक्सो जीनियस के इस अभियान की तारिफ भी की है। पूरे शहर में डेंगू से बचाव को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

60 लोगों को मिला गिफ्ट
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट सपोर्टेड बाई मैक्सो जीनियस की तरफ से डेंगू का डंक पर गीता प्रेस, लालडिग्गी पार्क और टीपीनगर के पास स्टाल लगाए गए। इसके जरिए डेंगू से बचाव पर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही मैक्सो की तरफ से 60 लोगों को मैक्सो लिक्विड दिया गया। इसमें शकील अहमद, देवेश रावत, हरिश चंद, गोलू, पिंटू, सदल, गौतम, अंकित, सुनील, दीपक, विनय सिंह, अजय यादव, मनोज कुमार सिंह, ईश्वर प्रसाद, संतोष कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive