इस फेस्टिवल में अब बेकरी सामानों के रेट में भी 15 से 20 प्रतिशत की महंगाई आने वाली है. महंगा रेट शुक्रवार से ही लागू हो जाएगा. रिफाइंड से लेकर आटा मैदा सूजी के रेट में आई तेजी के कारण पूर्वांचल ब्रेड एसोसिएशन ने बेकरी सामानों का रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है. साहबगंज के थोक तेल कारोबारियों की मानें तो 20-25 प्रतिशत तक की तेजी ऑयल में देखी गई है. इस समय थोक में सरसों तेल 158 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है जो कि पहले 140-145 रुपए प्रति लीटर था. पूर्वांचल ब्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार से गोरखपुर-बस्ती मंडल सहित अन्य जिलों में क्रेजी बे्रड स्वाद ब्रेडब्राउन 15-20 परसेंट महंगा हो जाएगा.

गोरखपुर: पूर्वांचल ब्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मानें तो गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में हर साल ब्रेड और बेकरी सामानों के दाम बढ़ते हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल में पांच साल बाद दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कच्चे दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, जिसके कारण अब ब्रेड का रेट बढ़ाना मजबूरी हो गई है।

आज से बढ़ा रेट लागू
आइटस पहले रेट बढ़े रेट
ब्रेड 100ग्रा। 9.00 10.00
ब्रेड 150ग्रा। 12.00 15.00
ब्रेड 200ग्रा। 15.00 20.00
ब्रेड 250ग्रा। 20.00 25.00
ब्रेड 300ग्रा। 25.00 30.00
ब्रेड 350ग्रा। 30.00 35.00
ब्रेड 500ग्रा। 45.00 50.00
ब्रेड 600ग्रा। 50.00 60.00
ब्रेड मक्खन 300ग्रा। 30.00 35.00
ब्रेड मक्खन 350ग्रा। 35.00 40.00
ब्रेड मक्खन 400ग्रा। 38.00 45.00
ब्रेड मक्खन 450ग्रा। 42.50 50.00
ब्रेड ब्राउन 350ग्रा। 35.00 40.00
नोट: फुटकर रेट रुपए में

तेल के दाम में तेजी
तेल थोक फुटकर
सरसो तेल 158 190
रिफाइड 136 185
डालडा 140 190
सनलॉवर 130 185
सोयाबीन 136 189
मुगफली तेल 195 270
तिल का तेल 120 190
नोट: प्रति लीटर रुपए में

इनके भी दाम बढ़े
आइटम्स थोक फुटकर
आटा 3300 3600
सूजी 3800 5000
मैदा 3600 4000
नोट: प्रति कुंतल रुपए में

पांच साल बाद रेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। आज से 15-20 प्रतिशत तक क्रेजी बे्रड, स्वाद और ब्रेडब्रांउन बढ़े दाम में बिकेंगे।
नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष, पूर्वांचल ब्रेड एसोसिएशन

Posted By: Inextlive