गोरखनाथ एरिया की शादी में शिरकत करने आए व्यापारी के अपहरण की सूचना से गोरखपुर पुलिस 15 घंटे तक परेशान रही. गुरुवार की शाम को व्यापारी को कुछ लोग अपने साथ ले गए जिसके बाद शुक्रवार दोपहर तक पुलिस टीम इधर-उधर सीसीटीवी कैमरा खंगालती रही.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बाद में पता चला कि एटीएस ने गुरुवार की शाम शादी समारोह में आए मुगलसराय के व्यापारी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या के मामले में व्यापारी का भी नाम आ रहा है। इसलिए एटीएस ने व्यापारी को गोरखपुर से उठाया है। परिजनों की सूचना से मची खलबली गुरुवार को व्यापारी के परिजन और रिश्तेदारों ने अपहरण की सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। खोज में जुटी गोरखनाथ थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम रातभर परेशान रही। शुक्रवार की दोपहर में स्थिति स्पष्ट होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।बहन के साथ गोरखपुर आया व्यापारी
चंदौली के मुगलसराय निवासी प्रीमेश केसरी डालडा कारोबारी हैं। गुरुवार को प्रयागराज में रहने वाली अपनी बहन संचिता और बहनोई के साथ शादी समारोह में शामिल होने गोरखनाथ के विकासनगर आए थे। राजेंद्र नगर में स्थित उमा पैलेस होटल में तीनों रुके थे। शाम को यहीं से पास के मैरिज लान में जाना था। पुलिस लेने पहुंची जूता और जैकेट


दोपहर एक बजे प्रीमेश केसरी कमरे से निकले। शाम चार बजे सादे कपड़े में एक व्यक्ति पहुंचा। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए अपने मोबाइल फोन से प्रीमेश की बात संचिता से कराई। बातचीत में प्रीमेश ने बहन को बताया कि होटल से बाहर निकलते के बाद पुलिस ने पकड़ लिया है। दीवान जी को जैकेट और जूता दे दो, जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी को सामान दे दिया।पुलिस लाइन में नहीं मिला व्यापारी, तब हुई आशंकाकुछ देर बाद पति व रिश्तेदारों के साथ वह पुलिस लाइन पहुंची तो प्रीमेश नहीं मिला। इसके बाद अनहोनी की आशंका जताते हुए संचिता ने भाई के अपहरण की सूचना दी। डालडा व्यापारी के अपहरण की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ गोरखनाथ व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के ले जाने की सूचना पर एसएसपी ने जोन के सभी जिलों के अधिकारियों से बात की लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार की दोपहर में पता चला कि 14 दिसंबर 22 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या के मामले में एटीएस ने डालडा व्यापारी को उठाया है।एनआईए ने भी गोरखपुर से पकड़ा आतंकी

बुधवार को एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने गोरखपुर से आतंकी दीपक रंगा को अरेस्ट किया था। उसने मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर 9 मई, 2022 को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला किया था। पकड़ा गया शूटर दीपक रंगा कनाडा में बसे आतंकी लखबीर सिंह लांडा और पाकिस्तान में शरण लेने वाले आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का राइट हैंड बताया जा रहा है। वह मोहाली हमले के बाद नेपाल भागने की फिराक में था।

Posted By: Inextlive