प्रदेश में अतीक अहमद और माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में गोरखपुर पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां शाहपुर के एक शातिर भृगनाथ सिंह की अपराध की दुनिया से अर्जित की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया. भृगनाथ सिंह पर शाहपुर में हत्या हत्या का प्रयास और जालसाजी के आरोप में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं. गोरखपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्त के तहत भृगनाथ की 8 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).भृगनाथ की तीन जगहों पर संपत्ति जब्त की गई है। इसमे दो संपत्ति पत्नी के नाम पर और एक पिता के नाम पर थी, जिसे जब्त कर प्रशासन ने सील कर दिया है। डीएम कृष्णा करूणेश के निर्देश पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह, अपर नगर मजिस्टे्रट राजू कुमार, तहसीलदार विकास सिंह और थाना प्रभारी गोरखनाथ दुर्गेश सिंह जब्तीकरण की कार्रवाई में शामिल रहे। फर्जी नाम चढ़वाता था शातिरएसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शातिर भृगनाथ सिंह फर्जी नाम चढ़वाकर दूसरों की जमीन अपने नाम करवाता था। जो उसे जमीन नहीं लिखता था उसे जान से भी मरवा देता था। उन्होंने बताया कि भृगनाथ पर डकैती, रंगदारी के भी कई मुकदमे दर्ज हैं। शूटर लेकर चलता था शातिर
एसपी सिटी ने बताया कि भृगनाथ शूटर लेकर चलता था। शूटरों की मदद से जो उसकी बात नहीं मानता था, उसकी ये हत्या करवा देता था। उन्होंने बताया कि साल 2020 में इसका एक शूटर पुलिस मुठभेड में मारा गया था। भृगनाथ बिहार में भी गैंग चलाता है। वहां प्रशासन से इसकी डिटेल मांगी जा रही है। अभी आगे चलकर इसके ऊपर बिहार में भी कार्रवाई हो सकती है।

Posted By: Inextlive