Gorakhpur News: अप्रैल में सिर्फ पांच दिन लग्न, मई-जून में नहीं बजेगा बैंड बाजा
गोरखपुर (ब्यूरो)। खरमास के चलते लगा ब्रेक, मई-जून में शुक्र अस्त होने से नहीं होंगी शादियां होटल, गॉर्डन और बैंड बाजा की बुकिंग शुरू इसके बाद मई और जून में लग्न न होने से शादियां नहीं हो सकेंगी। यही वजह कि अप्रैल के लिए सिटी में होटल, गार्डन, धर्मशाला और विवाह मंडपों की बुकिंग शुरु हो गई है। उसके साथ बैंड बाजा और घोड़ा-बग्गी वालों के लिए एक दिन में दो-दो दिन की बुकिंग मिल रही है।सब फुल
खरमास के दौरान शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है। गोरखपुर मैरिज हॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एसए रहमान ने बताया कि अप्रैल के लिए शहर के लगभग सभी गार्डन में बुकिंग पूरी हो चुकी हैं, बल्कि जुलाई के लिए भी लोग तारीख लेने के लिए आ रहे हैं। बैंड बाजे संचालकों के लिए एक दिन में दो-दो दिन की बुकिंग ले रहे हैं। अप्रैल में कम विवाह मुहूर्त में खूब शहनाई गूजेंगी।5 जुलाई तक शुक्र रहेंगे अस्त
पं। शरद चंद ने बताया कि वैशाख कृष्णा चतुर्थी 28 अप्रैल से आषाढ़ कृष्णा अमावस्या 5 जुलाई तक शुक्र ग्रह अस्त रहेंगे, इसी दौरान वैशाख कृष्णा चतुर्दशी 7 मई से ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी 31 मई तक देवगुरु बृहस्पति अस्त रहेंगे। देव गुरु बृहस्पति और शुक्र ग्रह के अस्त होने से विवाह समेत मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी। वहीं वैशाख शुक्ला तृतीया अक्षत तृतीया 10 मई को अबूझ मुहूर्त होने से विवाह करने में कोई दोष नहीं रहेगा। इसी तरह 15 जुलाई को भड़ली नवमी पर भी अबूझ मुहूर्त रहेगा। इन दिनों मांगलिक कार्य अक्षय हो जाते हैं।खरमास में नहीं होंगे सोलह संस्कारज्योतिषाचार्य मनीष मोहन ने बताया कि सूर्य गुरु की राशि यानी मीन में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में गुरु काफी कमजोर हो जाता है। ऐसे में किसी भी तरह के शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है, क्योंकि गुरु का शुभ प्रभाव नहीं पड़ता है। इस दौरान गृह प्रवेश, मुंडन, छेदन सहित अन्य 16 संस्कारों को करने की मनाही होती है। इसके अलावा नया व्यापार आदि भी नहीं किया जाता है।इस वर्ष इतने मुहूर्त- अप्रैल - 18, 20, 21, 22, 23-मई और जून में नहीं होंगे विवाह- जुलाई - 09, 11, 12, 13, 14, 15, 17-अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में नहीं होंगे विवाह-नवंबर - 17, 18, 23, 25, 27, 28- दिसंबर - 2, 3, 4, 6, 7, 10, 11, 14मैरेजहॉल, गार्डन आदि सभी बुक हो गए है। अप्रैल में पांच दिन के लिए शादी का मुहूर्त है।
एसए रहमान, अध्यक्ष, मैरेज हाउस एसोसिएशनअप्रैल में पांच दिन का विवाह मुहूर्त होने से लोगों को बहुत दिक्कत है। एक दो-दो जगह का बुकिंग हो रही है।शिवम गर्ग, अग्रवाल इवेंटस