गोरखनाथ क्षेत्र के काली मंदिर के पीछे पुर्दिलपुर मोहल्ला में नाबालिग रेखा रौनियार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उसका शव फंदे से लटका मिला. घटना के डेढ़ माह बाद भी खुलासा न होने पर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।मंगलवार को परिजनों ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।दिसंबर में हुई थी घटना
बता दें कि कुशीनगर जिले का रहने वाले प्रमोद रौनियार गोलघर काली मंदिर के पीछे मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर परिवार के साथ रहते हैं। 25 दिसंबर 2022 को वह परिवार के साथ गांव चले गए थे। कमरे पर 15 वर्षीय बेटी रेखा अकेली थी। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की मां मीना देवी की तहरीर पर पुलिस ने मकान मालिक जुगल गुप्ता समेत तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 376, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। घटना के डेढ़ माह बीतने के बाद भी आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने पर मां मीना देवी व परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात की। एसएसपी ने जल्द घटना का खुलासा का आश्वासन दिया। इस दौरान जन मोर्चा की प्रदेश की अध्यक्ष सीमा गौतम ने पीडि़त परिजनों से दुव्र्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की।

Posted By: Inextlive