गोरखपुर. गगहा क्षेत्र के रघुराज सिंह किसान इंटर कॉलेज से द्वितीय पाली की सिपाही भर्ती परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने रोडवेज बस पर पथराव कर दिया जिसमे बस की हेड लाइट का शीशा टूट गया. इसको लेकर ड्राइवर-कंडक्टर और अभ्यर्थियों के बीच तनातनी हो गई. अभ्यर्थी सड़क पर हंगामा करने लगे. तभी आस-पास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया. फिर अभ्यर्थी उसी बस में बैठकर घर के लिए रवाना हुए.


जानकारी के अनुसार, द्वितीय पाली की परीक्षा शाम पांच बजे छूटी थी। इसके बाद से ही अभ्यर्थी सड़क पर खड़े होकर बस रोकने का प्रयास कर रहे थे। कई बसें हाथ देने के बाद भी नहीं रूकी। करीब एक घंटे बाद नाराज अभ्यर्थी हाथ में ईंट पत्थर लेकर खड़े हो गए। इस दौरान गोरखपुर की तरफ आ रही एक रोडवेज बस को रोकने के लिए सड़क पर आ गए, लेकिन चालक तेजी से गाड़ी आगे बढ़ाने लगा। तभी कुछ अभ्यर्थियों ने बस पर पत्थर चला दिया, जिससे रोडवेज बस की हेड लाइट टूट गई। इसके बाद बस रोकर ड्राइवर - कंडक्टर ने भी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। जिसकी प्रतिक्रिया में अभ्यर्थी हल्ला गुल्ला करने लगे। यह मामला संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत मिलेगी तो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा। जितेंद्र कुमार, एसपी साउथ

Posted By: Inextlive