31 मार्च से पहले शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल से पहले गोरखपुर में भी क्रिकेट के सितारों की चमक नजर आएगी. ऑल इंडिया लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी में रणजी और आईपीएल में अपना जौहर दिखा चुके खिलाड़ी पसीना बहाते नजर आएंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।खिलाडिय़ों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। इनॉगरल मैच में ही सनराइजर्स हैदराबाद और इंडिया-ए के खिलाड़ी उपेंद्र यादव एनई रेलवे की टीम से, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब से खेलने वाले अनुरीत सिंह दिल्ली को जीत दिलाने की कोशिश करते नजर आएंगे। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के प्रयास राय बर्मन और दिल्ली कैपिटल से खेल चुके ललित यादव, अक्षदीप नाथ, प्रियम गर्ग के साथ ही रणजी खेल रहे क्रिकेटर्स भी टीम को जिताने के लिए जद्दोजहद करेंगे। एनईआर और दिल्ली के बीच इनॉगरल मैच


ऑल इंडिया प्राइजमनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट कॉम्प्टीशन का इनॉगरल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा। 5 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का इनॉगरेशन एनई रेलवे के जीएम चंद्रवीर रमन करेंगे। स्पेशल गेस्ट के तौर पर बांसगांव सांसद कमलेश पासवान की मौजूदगी रहेगी। सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर उसी दिन लास्ट इयर की चैंपियन लक्ष्य एकेडमी और मध्य प्रदेश के बीच पूल ए का ही दूसरा मुकाबला होगा। एकेडमी के संरक्षक डॉक्टर हर्ष सिन्हा ने बताया कि पूल ए के मैचेज 26 फरवरी से शुरू होंगे, जबकि पूल बी का मुकाबला एक मार्च से खेला जाएगा।

लक्ष्य एकेडमी के सेक्रेटरी डॉ। त्रिलोक रंजन ने बताया कि प्रदेश की सबसे बड़ी प्राइज मनी वाले इस कॉम्प्टीशन में बीसीसीआई के इंटरनेशनल स्कोरर एसपी सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय बीसीसीआई स्तर के अम्पायरों व स्कोरर की टीम गोरखपुर आ चुकी है। इनके दिशा-निर्देश में ग्राउंड और पिच को तैयार किया जा रहा है। मैच में टीवी अंपायर यानि कि थर्ड अंपायर भी रहेगे, जो कैमरे के जरिए मैच की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इससे रन आउट, सहित अन्य निर्णय देने में मदद मिलेगी। ऑनलाइन स्कोर के साथ ही यूट्यूब पर भी सभी मैचों की कवरेज की जाएगी। यह हैं टीम - पूल-एदिल्लीमध्यप्रदेशएनई रेलवेलक्ष्य एकेडमीपूल-बीसीएजी (कैग) नई दिल्लीलाइफ केयर (यूपी)जम्मू राजस्थान

Posted By: Inextlive