Gorakhpur News: डीडीयू के सभी विभाग चलाएंगे वैल्यू एडेड कोर्स
गोरखपुर (ब्यूरो)। वैल्यू एडेड कोर्सेज ऐसे पाठ्यक्रम या गतिविधियां हैं जो स्टूडेंट्स के नियमित पाठ्यक्रम से परे उनके कौशल, ज्ञान और रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए जाते हैं। मूल्यवर्धित कार्यक्रम स्टूडेंट के लिए अनिवार्य नहीं हैं, लेकिन उनकी अत्यधिक अनुशंसा की जाती है, क्योंकि वे रोजगार के क्षेत्र में उन्हें कई लाभ और नया अवसर प्रदान कर सकते हैं। स्टूडेंट को व्यवहारिक अनुभव, उद्योग अंतर्दृष्टि, प्रमाणन, नेटवर्किंग और कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं। पाठ्यक्रम को अंग्रेजी विभाग द्वारा वीसी प्रो पूनम टंडन की उपस्थिति में 15 मई से प्रारंभ किया जाएगा। इसका विषय कम्युनिकेशन स्किल्स एंड पर्सनेलिटी डेवलपमेंट है। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो। अजय शुक्ला ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में, संचार कौशल एवं व्यक्तिव विकास के विभिन्न आयामों जैसे प्रभावी बोलने एवं सुनने की कुशलता, इमोशनल इंटेलीजेंस, पब्लिक स्पीकिंग, स्वजागरुकता, बेहतर प्रस्तुतिकरण, समय प्रबंधन, टीम वर्क जैसे विषयों को शामिल किया गया है।