दिल्ली से गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंची मीनाक्षी सिंह मुख्य गेट से बाहर निकली. उनके पास एक ट्राली बैग और कुछ सामान था. वह टैक्सी के लिए इधर-उधर देखती रही.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हालांकि मौके पर प्राइवेट ऑटो चालक मिल गया। चालक ने रूस्तमपुर जाने के लिए अधिक किराए की डिमांड की। उन्होंने किराया कुछ कम करने के लिए कहा, लेकिन चालक ने किराया कम नहीं किया, जिसके बाद वह उसी टैक्सी से उसी किराए पर अपने गंतव्य के लिए निकल गईं।एयरपोर्ट पर टैक्सी चालाकों की मनमानी का शिकार होने वाली सिर्फ मीनाक्षी ही नहीं हैं, हर दिन बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को टैक्सी चालकों की मनमानी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि आरटीओ की ओर से प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू करने की बात पही कही गई थी। साथ ही उसका किराया भी निर्धारित किया जाना था। ताकि पैसेंजर्स को अच्छी सुविधा मिल सके। लेकिन आरटीओ से प्रीपेड टैक्सी संचालन के लिए कोई एजेंसी अबतक नहीं मिली, इससे यहां आने वाले पैसेंजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अभी करना पड़ेगा इंतजार


अभी प्री पेड टैक्सी सेवा के लिए एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स को इंतजार करना पड़ेगा। आरटीओ की ओर से पैसेंजर्स की सुविधा के लिए 24 घंटे प्रीपेड टैक्सी सेवा अभी फाइलों में बंद है। आरटीओ का दावा था कि नई व्यवस्था के तहत प्रीपेड टैक्सी सेवा के लिए मान्यता प्राप्त टैक्सी एजेंसी या फर्म की परमिट जारी किया जाएगा। बिना परमिट के प्रीपेड टैक्सी सेवा की अनुमति नहीं होगी। सेवा की बुकिंग के लिए एयरपोर्ट के पास ही काउंटर खोलने, यात्री टैक्सी बुक कराने, निर्धारित किराया लेने और किराया को डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करना अनिवार्य था। ताकि पैसेंजर्स सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके। लेकिन, अभी तक यह स्कीम फाइलों में ही सिमट कर रही गई है। एयरपोर्ट से हैं हर दिन पांच उड़ानेंगोरखपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में प्रतिदिन पांच हवाई सेवाएं है। देश के विभिन्न शहरों से रोजाना करीब 1600 से 2000 लोग इससे यात्रा करते हैं। एयरपोर्ट से शहर व आसपास के क्षेत्र में आवागमन करने के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने से बाहर से आने वाले पैसेंजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैकिसी एजेंसी ने नहीं दिखाई रुचिआरटीओ ने प्रीपेड टैक्सी के लिए कई बार टेंडर निकाले, लेकिन एक भी एजेंसी व फर्म ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। इससे प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू नहीं हो सकी। इसके कारण एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां से चलती है फ्लाइट गोरखपुर-दिल्ली गोरखपुर-मुंबई गोरखपुर-कोलकत्ता गोरखपुर-हैदराबाद गोरखपुर-बंगलूरू प्रतिदिनफुटफाल-1600-2000

प्रीपेड टैक्सी सेवा के लिए टेंडर निकाला निकाला जा चुका है। लेकिन, अभी तक एजेंसी नहीं मिली है। जल्द ही फिर से टेंडर निकाला जाएगा। रामवृृक्ष सोनकर, आरटीओ प्रशासन गोरखपुर

Posted By: Inextlive