Gorakhpur News: कामकाजी महिलाओं के लिए बनेगा वूमेन हास्टल, सुरक्षा के साथ मिलेगी हर सुविधा
गोरखपुर (ब्यूरो) । Gorakhpur News: नगर निगम ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सहारा एस्टेट में करीब एक एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित इस हास्टल के निर्माण पर 27.51 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी क्षमता 100 महिलाओं की होगी। 60 प्रतिशत ङ्क्षसगल और 40 प्रतिशत डबल सीट वाले कमरे होंगे। हास्टल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। नगर आयुक्त गौरव ङ्क्षसह सोगरवाल ने बुधवार को हास्टल के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण करने के साथ ही हास्टल निर्माण की कवायदें तेज कर देने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत होगा निर्माण
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत वूमेन हास्टल का निर्माण होगा। नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान के मुताबिक नौकरी, नौकरी के प्रशिक्षण या शोध करने के लिए दूसरे शहरों से आने वाली महिलाओं, युवतियों की सुरक्षा के मद्देनजर वूमेन हास्टल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की पहल पर कार्यदायी संस्था सीएनडीएस (कंट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) से वूमेन हास्टल का डीपीआर तैयार कराया गया है। कैंटीन के साथ मेस की भी सुविधा
हास्टल के भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल पर कमरों का निर्माण होगा। इसके अलावा यहां कार्यालय, मेस, टायलेट, वाशरूम, पार्किंग के साथ ही ग्रीनबेल्ट भी विकसित किया जाएगा। यहां बैडङ्क्षमटन कोर्ट, कैंटीन, डायङ्क्षनग हाल, रिसेप्शन की भी सुविधा होगी। सुरक्षा के मद्देनजर गार्ड की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे आदि की भी व्यवस्था होगी।कोट-दूसरे जिलों से नौकरी, प्रशिक्षण और शोध आदि के सिलसिले में आने वाली महिलाओं को सुरक्षा के बीच निवास और खाने-पीने की सभी सुविधाएं मिल सकें, इसे ध्यान में रखते हुए वूमेन हास्टल का निर्माण कराया जाएगा। स्थान चिन्हित करने के साथ ही डीपीआर भी तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृ़ति मिलते ही कार्य शुरू कराया जाएगा। - गौरव ङ्क्षसह सोगरवाल, नगर आयुक्त