उनवल क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है. रविवार को 32 पेशेंट्स स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. पांच मरीजों को एडमिट किया गया. दो रोगी इंदल चौहान व रुक्मिणी की तबीयत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शेष रोगियों का उपचार कर घर भेज दिया गया। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने उनवल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। वहीं इस मामले में डीएम कृष्णा करुणेश ने भी एडीएम की ड्यूटी लगाई है। जो पल-पल रिपोर्ट दे रहे हैैं।नहीं होने दी जाएगी दिक्कत


उनवल में लगातार डायरिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैैं। पिछले तीन दिनों से सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे स्वयं मरीजों का हाल जानने के लिए पहुंच रहे हैैं। इनके साथ हेल्थ डिपार्टमेंट की पूरी टीम पहुंच रही हैैं। इलाज में कहीं से कोई कमी न हो इसके लिए सीएमओ डटे हुए हैैं। कुछ डॉक्टर्स को कैंप कराया गया है। बढ़ते हुए पेशेंट्स की संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल भी रेफर किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि किसी भी मरीज को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। बेड कम नहीं पडऩे दी जाएगी। जो भी रोगी आ रहे हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर शिविर में इलाज किया जा रहा है। शिविर दो-तीन दिन और लगाना पड़ेगा। उन्होंने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी रोगी को असुविधा नहीं होनी चाहिए।बेड फुल होने पर मंगाई गई चारपाई व गद्दा

वहीं मरीजों की इस कदर संख्या बढ़ गई है कि स्वास्थ्य केंद्र के सभी बेड फुल हो गए हैैं। टेंट हाउस से चारपाई व गद्दा मंगाकर रोगियों को भर्ती किया जा रहा है। डायरिया फैलने से वहां दहशत का माहौल है। लोग सहमे और डरे हुए है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दवा पहुंचा रही है। लोगों को बचाव के प्रति जागरुक करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ा रही है।

Posted By: Inextlive