नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैैं. वार्ड नंबर बदलने के बाद से वोटर की संख्या भी बदलना तय है. जिला निर्वाचन की तरफ से नई वोटर लिस्ट जारी न करने से वोटर्स और संभावित प्रत्याशी भी चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं जिनके नाम नगर निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. वह भी परेशान हैैं. जिला निर्वाचन की तरफ से वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाए जाने के लिए 5 अक्टूबर डेट डिसाइड की गई थी लेकिन अभी दो से तीन दिन इंतजार करना होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो).नगर निगम चुनाव 2017 में हुआ। उसके बाद से प्रत्येक वार्ड में वोटर्स की संख्या भी बढ़ गई है। पार्षद प्रतिनिधि राकेश निषाद ने बताया कि वार्ड का नाम बदल गया है। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए वह कई बार चक्कर लगा चुके हैैं। वार्ड नंबर पहले जहां 18 था वह अब 23 हो गया है। कमोबेश यही हाल वार्ड नंबर 19 का भी है। इस वार्ड में रहने वाले अंकित पटेल ने बताया कि उनका नया मकान बना है। लेकिन अब तक वोटर लिस्ट मेंं नाम नहीं दर्ज है। इसके लिए वह परेशान हैैं। अगले दो से तीन दिन में शुरु होगा नाम जुडऩे का काम
नगर निगम चुनाव 2017 में जहां कुल 8,65,302 वोटर्स ने अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेेमाल किया था। वहीं इस बार 19 ग्राम पंचायत जुडऩे से वोटर की संख्या 9,40,356 वोटर्स हो चुके हैैं। नए वोटर्स की संख्या अभी और बढ़ेगी। एडीएम एसडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि नवसृजित एवं सीमा विस्तार के बाद निकाय का दायरा बढ़ गया है। निकाय बढऩे से वोटर लिस्ट अपडेट की प्रक्रिया का काम जारी है। 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ के माध्यम से वार्ड वाइज स्थानान्तरित मतदाताओं का वेरिफिकेशन व घर-घर जाकर सत्यापन करना है। यह प्रक्रिया अगले दो से तीन दिन में शुरु कर दी जाएगी।निकाय का नाम नगर निगम गोरखपुर (नगरीय निकाय निवार्चन 2017 के अनुसार)नगर निगम गोरखपुर में मतदान केंद्रों की संख्या - 158मतदान स्थलों की संख्या - 718 मतदाताओं की संख्या - 8,65,302 नगर निगम में सम्मिलित ग्राम पंचायतों की संख्या - 19 नगर निगम गोरखपुर (नगरीय निकाय निवार्चन 2022 के अनुसार)नगर निगम गोरखपुर में मतदान केंद्रों की संख्या - 210मतदान स्थलों की संख्या - 826 मतदाताओं की संख्या - 9,40,356

Posted By: Inextlive