Gorakhpur News: फेस्टिव सीजन में ट्रेन से साढ़े सात करोड़ लोगों ने की यात्रा
गोरखपुर : सात नवंबर को भी 164 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें अधिकतर ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के रूट से चलाई गईं। रेलवे बोर्ड ने छठ बाद लोगों की वापसी के लिए भी पर्याप्त स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। आठ नवंबर को 164, नौ नवंबर को 160, दस नवंबर को 161 तथा 11 नवंबर को 155 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड ने एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक भारतीय रेलवे स्तर पर कुल 7666 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों और विभिन्न रूटों से 1,668 फेरों में 248 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार, सात नवंबर को भी पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर 25 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 17 पूजा स्पेशल ट्रेनें स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। कई स्पेशल ट्रेनों में अभी भी सीट और बर्थ उपलब्ध हैं। यात्री कन्फर्म टिकट लेकर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं। 20 नवंबर को चलने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13 बर्थ, 17 नवंबर को 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 61 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 435 बर्थ, 15 नवम्बर को 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 81 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी में 15 बर्थ उपलब्ध हैं। यात्री कन्फर्म टिकट लेकर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं।
स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए पांच अस्थायी टेंट
जांस गोरखपुर : छठ बाद यात्रियों की वापसी के लिए भी रेलवे प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली गई है। गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिसर में सभी प्रमुख गेटों पर अस्थायी पांच टेंट (पैसेंजर होङ्क्षल्डग एरिया) लगाए गए हैं। भीड़ बढऩे पर यात्री स्टेशन स्थित प्रतीक्षालयों के अलावा अस्थायी टेंट में भी ट्रेनों की प्रतीक्षा कर सकेंगे। जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। प्लेटफार्मों पर भी अनावश्यक भीड़ नहीं बढ़ेगी। टेंटों में एक साथ दस हजार यात्री ट्रेनों की प्रतीक्षा कर सकेंगे। टेंट में कुर्सी आदि की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को डिस्प्ले बोर्ड और एनाउंस सिस्टम के माध्यम से नियमित और सभी स्पेशल ट्रेनों और प्लेटफार्म की अपडेट जानकारी मिलती रहेगी। सुरक्षा के लिए सभी टेंट में सीसी कैमरे व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सीसी कैमरे से यात्रियों की निगरानी होगी। साफ-सफाई के अलावा यात्रियों के लिए खानपान की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन डायरेक्टर जय प्रकाश ङ्क्षसह के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम लगाई गई है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दशरथ प्रसाद के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मी जगह- जगह तैनात रहेंगे, जो सुरक्षा को पुख्ता करने के साथ यात्रियों का सहयोग भी करेंगे। गोरखपुर जंक्शन से प्रत्येक दिन लगभग एक लाख लोग आवागमन करते हैं।