Gorakhpur News : इंटरनेशनल एयरपोर्ट लुक में नजर आएगा गोरखपुर जंक्शन, 45 स्टेशन बनेंगे 'अमृत भारत'
गोरखपुर (ब्यूरो)।री-डेवलपमेंट में गोरखपुर जंक्शन को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। वहीं स्टेशन का पूरा लुक चेंज हो जाएगा। छोटी सी झलक बस गोरखपुर की रह जाएगी, लेकिन स्टेशन की एंट्री व एग्जिट गेट भी बदल जाएगा। इसके लिए निजी एजेंसी द्वारा सर्वे का काम पूरा करा लिया गया है। स्टेशन का लुक कैसा होगा और क्या-क्या चेंजिंग हो सकती हैं। इसका प्रजेंटेंशन भी अगले हफ्ते एनई रेलवे जीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। प्रजेंटेशन के दौरान स्टेशन के स्वरुप में बदलाव भी करने के बाद उसकी कास्ट और डीपीआर रेलवे बोर्ड भेजी जाएगी। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया के तहत री-डेवलपमेंट का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। गोरखपुर, गोमतीनगर, लखनऊ जंक्शन का री-डेवलपमेंट
बता दें, एनई रेलवे का हेड क्वार्टर गोरखपुर है। इसके अंतर्गत आने वाले छह बड़े स्टेशनों में गोरखपुर जंक्शन, गोंडा, छपरा, गोमतीनगर, लखनऊ जंक्शन, काठगोदाम स्टेशन का री-डेवलपमेंट किया जाएगा। इन स्टेशनों का पूरा लुक बदल जाएगा। गोरखपुर स्टेशन के आवागमन के 5 एंट्री गेट भविष्य में खत्म हो जाएंगे। सिर्फ एक गेट से ही एंट्री और एग्जिट होगी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह पैसेंजर्स को हाई क्वालिटी की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अमृत योजना के तहत 45 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
एनई रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जिन 45 स्टेशनों का कायाकल्प होना है। उन स्टेशनों के कायाकल्प के दौरान यात्रियों के भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए स्टेशनों की टेक्निकल व फाइनेंशियल उपयोगिता की स्टडी के लिए कंसलटेंट नियुक्त किए जाएंगे, जो स्टेशन की मास्टर प्लानिंग, आर्किटेक्चरल डिजाइनिंग के साथ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेंगे। अब स्टेशन अमृत भारत के रूप में जाने जाएंगे। इन स्टेशन का होगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लुक 1- गोरखपुर2- गोमतीनगर3- गोंडा4- लखनऊ जंक्शन5- छपरा6- काठगोदाम इन 45 स्टेशन का होगा कायाकल्प 1- फर्रुखाबाद 2- कासगंज 3- बरेली सिटी 4- कन्नौज 5- काशीपुर 6- पीलीभीत 7- लालकुआं 8- बदायूं 9- इज्जतनगर 10 - बहेड़ी 11 - हाथरस सिटी 12 - गुरसाहेगंज 13- किच्छा 14- कैमगंज 15- टनकपुर 16- बनारस 17- वाराणसी सिटी 18- मऊ जंक्शन 19- सिवान जंक्शन 20 - बलिया 21 - देवरिया सदर 22 - आजमगढ़ 23 - बेलथरा रोड 24 - गाजीपुर सिटी 25 - सलेमपुर 26- कप्तनागंज 27 - भटनी जंक्शन 28 - मैरवां 29 - सुरेमानपुर 30 - थावे 31 - बस्ती 32- बादशाहनगर 33- खलीलाबाद 34 - सिद्धार्थनगर 35 - सीतापुर 36- मगहर 37 - तुलसीपुर 38 - बलरामपुर 39 - लखीमपुर 40 - बढऩी 41- स्वामी नारायण छपिया
42 - रामघाट 43 - बहराइच 44 - गोला गोरखनाथ 45 - मैलानी यात्रियों की सुविधा के लिए छह बड़े स्टेशनों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर री-डेवलप किया जाएगा। इसके साथ अमृत भारत योजना के तहत एनई रेलवे के 45 स्टेशनों का कायाकल्प होगा, जिसे आगामी 50 वर्षों तक की संभावनाओं को देखते हुए बनाया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया अंडर प्रॉसेस है । निजी कंपनी द्वारा सर्वे का काम पूरा हो चुका है। डीपीआर बनने के बाद रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा। पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे