Gorakhpur News : खिचड़ी मेले में मिलेगी 54 तरह की फ्री जांच की सुविधा
गोरखपुर (ब्यूरो)।पहली बार मेले में हेल्थ एटीएम भी लगाया जाएगा, जहां पर मरीज 54 तरह की जांचे फ्री करवा सकेंगे। 24 घंटे डॉक्टर, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगा दी गई है। मंदिर के आसपास के 20 अस्पतालों को 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रखने का निर्देश दिया गया है।महिला परिसर में बना अस्पतालखिचड़ी पर्व गोरखनाथ मंदिर में उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेला परिसर में कैंप व अस्पताल बनाया है। साथ ही गुरु श्रीगोरक्षनाथ चिकित्सालय समेत आसपास के 20 अस्पतालों को इमरजेंसी सुविधा के लिए सतर्क रहने को कहा है। मेले में गोरखपुर व आसपास के जिलों के अलावा बिहार व नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। तबीयत खराब होने पर उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसकी पूरी व्यवस्था मंदिर परिसर में की गई है। गंभीर होने पर भेजेंगे हॉस्पिटल
24 घंटे 108 एंबुलेंस भी वहां मौजूद रहेगी। तबीयत गंभीर होने पर उन्हें एंबुलेंस से अन्य अस्पताल में भेजा जाएगा। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि खिचड़ी मेले को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सामान्य रूप से बीमार होने पर श्रद्धालुओं का वहीं इलाज किया जाएगा। गंभीर होने पर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। इसके लिए मंदिर के आसपास के 20 अस्पतालों को इमरजेंसी सुविधा की व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे इलाज की सभी व्यवस्था कर लें, जिससे मरीजों को राहत दी जा सके। इन अस्पतालों में रहेगी सुविधागुरुश्री गोरक्षनाथ चिकित्सालयआनंद लोक हॉस्पिटल गोरखनाथअंश आर्थोपेडिक एंड डेंटल क्लीनिकगोरखपुर चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर राजेंद्र नगरशतायु हॉस्पिटल, सोनौली रोडकन्हा हेल्थ केयर, सोनौली रोडईशिता हॉस्पिटलजेपी हॉस्पिटल निकट, गोरखनाथकात्यायनी हॉस्पिटल,खेतान हॉस्पिटलशिफा हॉस्पिटल,आदित्य यूरोलॉजीगिरजा मेडिकल केयर सेंटरकुबेर आर्थोडेंटल सेंटरसौम्या हॉस्पिटलस्वास्तिक मेरीगोल्ड हॉस्पिटलएमएन नर्सिंग होम गोरखनाथसावित्री आर्थोकेयरजीवन ज्योति हॉस्पिटलआश्रय हेल्थ केयर सेंटरएक्सीडेंटल केयर