Gorakhpur News : 496 कनेक्शन होंगे परमनेंट डिस्कनेक्ट, बिजली विभाग नहीं कर सका 36.35 करोड़ की वसूली
गोरखपुर (ब्यूरो)।अब पॉवर कॉरपोरेशन ने इन सभी बकाएदारों के खिलाफ पीडी की कार्रवाई कर वसूली करने के निर्देश दिए है। इसके लिए सभी अवर अभियंताओं को रोजाना दो कनेक्शन की पीडी का टारगेट भी दिया गया है। अभियंताओं का कहना है कि इन बकाएदारों से वसूली नहीं होने के कारण खंड का एरियर बढ़ता जा रहा है।5 लाख से अधिक के बकाएदारनगरीय वितरण मंडल कार्यालय के मुताबिक, चारों खंडों में 5 लाख से अधिक के करीब 496 बकाएदारों पर 36.25 करोड़ का बिजली बकाया है। इनके कनेक्शन भी बहुत पहले काट दिए गए। बावजूद इसके इन बकाएदारों ने निगम से संपर्क नहीं किया है। अब कारपारेशन ने ऐसे बकाएदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के क्रम में कनेक्शन की पीडी करने के निर्देश दिए है। सभी अवर अभियंताओं को रोजाना दो कनेक्शन पीडी करने का टारगेट दिया गया है। जारी होगी आरसी
अवर अभियंता पीडी बनाकर फाइल एसडीओ कार्यालय को भेजेंगे। एसडीओ अपनी रिपोर्ट लगाकर फाइल एक्सईएन कार्यालय को भेजेंगे। वहां से फाइनल ओएम जारी होने के बाद कनेक्शन पीडी हो जाएगा। इसके बाद बकाए की वसूली के लिए आरसी जारी होंगी। सिटी के चारों खंडों में बड़े बकाएदार
वितरण खंड - बड़े बकाएदार - बकाया राशिप्रथम खंड - 171 - 13.29 करोड़द्वितीय खंड - 258 - 17.67 करोड़तृतीय खंड - 21 - 1.78 करोड़चतुर्थ खंड - 46 - 3.59 करोड़अवर अभियंताओं को 5 लाख से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन की पीडी करने का टारगेट दिया गया है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवर अभियंताओं के कार्यो की निगरानी की जिम्मेदारी एक्सईएन को सौपी गई है।- ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर