क्षेत्र में शनिवार को बिना किसी सूचना के टाउन की आठ घंटे विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई जिससे 04 हजार से अधिक परिवार समेत बेहाल हो गये.


गोरखपुर (ब्यूरो)। शनिवार की सुबह 10 बजे कस्बे की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। लोगो को लगा कि किसी फाल्ट के चलते आपूर्ति ठप हुई है एक घंटे मे आ जायेगी, किन्तु जब चार घंटे बाद भी बिजली नही आई तो लोग गर्मी से बेहाल होने लगे, पता चला कि पुराने बस स्टैण्ड के पास तार बदला जा रहा है, जिसके चलते आपूर्ति छ: बजे के बाद ही होगी। उपभोक्ताओ ने सवाल उठाया है कि इस भीषण गर्मी मे बगैर किसी सूचना के आठ घंटे की लगातार कटौती किसके निर्देश पर की गई और कटौती की भी गई तो सीमित क्षेत्र मे क्यो नही की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष गंगा सोनी, अनिल अग्रवाल, संजय सोनी, प्रभुनाथ सोनी, अजय सर्राफ, मिथिलेश वर्मा, संदीप निगम, अभिषेक तिवारी आदि ने कहा कि इस भीषण गर्मी मे आठ घंटे आपूर्ति ठप करना जिम्मेदारो की लापरवाही की हद है, कुछ उपभोक्ताओ ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुचाने की बात कही है।

सिकरीगंज में भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है, बिजली कटौती के कारण लोगों को न दिन में चैन है और न रात में, बढ़ते लोड के कारण आए दिन फाल्ट होते रहते है।
ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र के सिकरीगंज, दुघरा चौराहा, महोदवा बाजार, बनकटा, बारीगांव, ढेबरा सहित सैकड़ों गांवों में हरिहरपुर सब स्टेशन से सप्लाई दी जाती है। बढ़ते लोड के चलते इस भीषण गर्मी में अघोषित कटौती ने लोगो का जीना दूभर हो गया है। समय से सप्लाई न मिलने से तपीस भरी गर्मी में न तो मोटर चल रहा न ही ठंडा पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंकने की संख्या में इजाफा हो गया है, बिजली कटौती के चलते हालात ऐसे हैं कि न तो लोग आराम कर पा रहे हैं और न ही निर्बाध रूप से काम हो पा रहा है। शुक्रवार और शनिवार को दिनभर हरिहरपुर पावर हाउस क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से घंटों लोग घरों में बेहाल रहे। ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले फाल्ट को ठीक करने में बिजली कर्मचारी दो से तीन घंटे का समय लगा रहे हैं, जिससे इस दौरान बिजली की कटौती होती रहती हैभीषण गर्मी में लोड अधिक होने के कारण कई बार फाल्ट हो रहे हैं, जिसके चलते बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। हरिहरपुर सब स्टेशन की पावर क्षमता बढ़ाई जा रही है जिससे कटौती हो रहा है जल्द ही उपभोक्ताओं को सप्लाई बेहतर मिलेगी।संतोष कुमार, सहायक अभियंता

Posted By: Inextlive