ट्रेड फेयर में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कारोबारी. खूब पसंद किए जा रहे टेराकोटा प्रोडक्ट गुलजार है मेला. सिंगर कनिका कपूर नाइट के साथ गोरखपुर महोत्सव का औपचारिक समापन तो हो गया लेकिन शिल्प मेला व्यापार मेला पुस्तक मेला व्यंजन और ऑटोमोबाइल अभी भी गुलजार है.


गोरखपुऱ (ब्यूरो)। ट्रेड फेयर में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने सामनों की प्रदर्शिनी लगाने आए हैं। यहां रसोई में प्रयोग होने वाले उत्पाद से लेकर कपड़ों, जूतों, डेकोरेटिव आइटम, फर्नीचर, स्टेच्यू, कालीन और अन्य तरह के स्टॉल हैं। इसके अलावा कई बड़े औद्योगिक समूहों के उत्पाद भी श्रृंखलाबद्ध तरीके से प्रदर्शित किए गए हैं, जिन्हें खरीदने के लिए बड़ी संख्या में गोरखपुराइट्स और आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ओडीओपी प्रोडक्ट टेराकोटा से तैयार मूर्तियों की भी खासा डिमांड है। 700 से लेकर 2.5 लाख में कालीन


ट्रेड फेयर में भदोही से आए मोहम्मद नाजि़म ने क़ालीन का स्टॉल लगाया है। नाजि़म का कहना है कि वह यहां बीते 4-5 सालों से आ रहे हैं और उन्हें पूरे साल गोरखपुर महोत्सव आने का इंतज़ार रहता है। नाजि़म ने बताया, उनके पास पर्शियन, कश्मीरी, ईरानी, टर्की वैरायटी की डिज़ाइनर क़ालीन हैं, जिनकी क़ीमत 700 रुपए से लेकर 2.5 लाख रुपए तक है। उन्होंने कहा, पिछले साल की तुलना में इस बार ज़्यादा पब्लिक आई है और इस बार क़ालीन के स्टॉल भी ज़्यादा हैं। डिजाइनर फर्नीचर बनाएंगे घर को एंटीक

सहारनपुर से आये गुफऱान ने डिज़ाइनर फर्ऩीचर के स्टॉल लगाए हैं। गुफऱान ने बताया, वह पिछले 5 सालों से यहां अपने वुडेन वर्क और हैंड क्राफ्टेड फर्नीचर के स्टॉल लगा रहे हैं और उन्हें अपने काम के लिए पुरस्कार भी मिला है। गुफऱान ने बताया, उनके पास डिज़ाइनर बेड 45,000, डिजाइनर चेयर 25 हजार से 80 हजार, डाइनिंग टेबल 30 हजार से 40 हजार, लकड़ी का बना झूला 70 हजार रुपए, डिज़ाइनर ड्रेसिंग टेबल 15 हजार रुपए में उपलब्ध है। गुफऱान का कहना है कि वह फर्नीचर में सिफऱ् सागौन और सीसम की लकडिय़ों का इस्तेमाल करते हैं। डेकोरेटिव मटेरियल से घर को यूनिक लुक गोरखपुर के गांव जंगल एकला के हरिओम आज़ाद ने होम डेकोरेटिव मैटेरियल्स का स्टॉल लगाया है। हरिओम ने बताया, वह यहां पिछले 5 साल से स्टॉल लगा रहे हैं और उन्हें यहां बहुत प्रॉफिट भी होता है। इस स्टाल पर आपको घर में सजाने वाली 100 से ज़्यादा वस्तुएं मिल जाएंगी, जो आपके घर को एक यूनिक लुक देगा। हरिओम ने बताया, उनके पास फाउंटेन 2000 रुपए से 4000 रुपए में, डेकोरेटिव पिलर्स 800 से 1200 रुपए में, लार्ड गणेश स्टेच्यू विथ स्टैंड 6000 रुपए में उपलब्ध हैं। राजस्थान से आईं डेकोरेटिव स्टेच्यू

राजस्थान से आए मार्बल शिल्पकार बबलू कुरैशी ने बताया, उन्होंने गोरखपुर महोत्सव में पहली बार स्टाल लगाया है। उन्हें अन्य शहरों के मुकाबले यहां ज़्यादा प्रॉफिट और खऱीदार देखने को मिले। बबलू ने बताया उनके पास 50 हजार रुपए से लेकर 4 लाख तक के स्टेच्यू उपलब्ध हैं। उनके स्टॉल का आकर्षण सिंगापुर लायन का स्टेच्यू है, जिसकी क़ीमत 3 लाख रुपए है। उन्होंने बताया, यह सारे स्टेच्यू वह राजस्थान से लेकर आए हैं और लोगों को स्टेच्यू काफ़ी ज़्यादा अट्रैक्ट कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive