डीडीयूजीयू स्टूडेंट्स का पंसद आ गया आईडिया तो आईएमएम देगा 5 लाख से 1.30 करोड़ की सीड फीडिंग. आईआईएम लखनऊ के एंटरप्राइजेज इनक्यूबेशन सेंटर नोएडा की ओर से 'फिनटेक फ्यूचरपे्रन्यूर्स बूटकैंपÓ का आयोजन किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए ऑर्गनाइज इस प्रोग्राम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। पूनम टंडन ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईएम लखनऊ इनोवेशन सेंटर के बिजनेस हेड आदित्य प्रसाद रहे और विशिष्ट अतिथि रिजर्व बैंक इनोवेशन हब की अध्यक्ष सौम्या सिंह रहीं। इसमें पूर्वांचल इनक्यूबेशन काउंसिल के निदेशक आशीष शुक्ला शामिल रहे। इस दौरान बिजनेस हेड ने बताया कि इस प्रोग्राम बेस्ट स्टार्टअप आइडिया को फुल सपोर्ट प्रोवाइड किया जाएगा। यूथ को आगे बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है।छह महीने की दी जाएगी ट्रेनिंग
आईआईएम लखनऊ इन्नोवेशन सेंटर के नोएडा स्थित बिजनेस हेड आदित्य प्रसाद जी ने छात्रों को आईआईएम द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स अपना स्टार्टअप आइडिया प्रेजेंटेशन के जरिए भेज सकते हैं। चयनित छात्र को आईआईएम एंक्यूबेशन सेंटर मार्गदर्शन और विभिन्न सुविधाएं निशुल्क प्रदान करेगा। आदित्य प्रसाद ने बताया कि यदि आईआईएम को स्टूडेंट्स का आइडिया पसंद आता है, तो उन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग और मार्गदर्शन के साथ 5 लाख से लेकर 1.30 करोड़ तक की सीड फंडिंग दी जाएगी। स्टार्टअप से जोडऩे का प्रयास


रिजर्व बैंक इनोवेशन हब बेंगलुरु की अध्यक्ष सौम्या सिंह ने बताया कि रिजर्व बैंक इनोवेशन हब, जो आरबीआई की एक संस्था है, छोटे शहर के युवाओं को फिंटेक स्टार्टअप्स की दुनिया से जोडऩे का प्रयास कर रहा है। आरबीआई का उद्देश्य है 'फ्रि क्शन लेस फाइनेंस फॉर बिलियन इंडियंसÓ है और वे इस कार्यक्रम के माध्यम से वह युवाओं को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। एमबीए, बीबीए और बीटेक स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसपेट कार्यक्रम के अंत में प्रो। अनिल कुमार यादव ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रो। रवि प्रताप सिंह, प्रो। अजय कुमार गुप्ता, प्रो। राजीव प्रभाकर, डॉ। मनीष कुमार, डॉ। अंशु गुप्ता, डॉ। राहुल मिश्रा, डॉ। शेफाली जायसवाल, चार्मिका सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक शामिल रहे। कार्यक्रम में एमबीए, बीबीए और बीटेक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक पार्टिपसेट किया।

Posted By: Inextlive