Gorakhpur News: परीक्षा पे चर्चा में मिला 'गुरूमंत्र'
गोरखपुर (ब्यूरो)। स्कूलों में दिखा उत्साहप्रसारण के लिए सभी स्कूलों में खास तैयारी की गई थी। स्टूडेंट्स, पेरेंट्स एवं टीचर्स ने साथ बैठकर प्रसारण को देखा। परीक्षा पे चर्चा के सातवें संस्करण को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ। अमरकांत सिंह ने जिले के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को अधिक से अधिक बच्चों को यह कार्यक्रम दिखाने के निर्देश दिए थे। कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री ने स्मार्टफोन के सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी।पीएम को सुनकर और उनकी बातें समझकर बहुत सार डाउट क्लियर हो गए। समय का सदुपयोग, मोबाइल फोन और टेक्नोलॉजी का सीमित इस्तेमाल, परीक्षा हाल में तनाव कैसे कम करे सकते हैं, इस पर मिले सुझाव बहुत अच्छे लगे।जारा खान, 11वीं क्लास
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई सारी बातें प्रेरणा देती हैं। खासकर जब उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा स्वस्थ्य होनी चाहिए। दूसरों से नहीं हमे खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। सभी सुझाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रभाकर यादव, 12वीं क्लासडीडीयूजीयू में परीक्षा देकर लौटे स्टूडेंट्स का मोबाइल गायब
डीडीयूजीयू मेें कला संकाय में कृषि विभाग में फस्र्ट सेमेस्टर की एग्जाम चल रहा था। स्टूडेंट्स ने सुबह अपना फोन कला संकाय के बाहर जमाकर पेपर देने चले गए, पेपर खत्म होने के बाद लौटे तो उनका बैग व फोन दोनों गायब था। सोमवार को लगभग 7 स्टूडेंट्स का फोन गायब हुआ। मोबाइल गायब होने पर स्टूडेंट्स ने चीफ प्राक्टर डॉ। सतीश पांडेय से मिलना चाहा, लेकिन उन्होंने मिलने से साफ मना कर दिया, उनके नहीं मिलने से छात्र नेता अंकित वर्मा व सुशांत शर्मा ने स्टूडेंट्स के साथ वीसी ऑफिस धरने पर बैठ गए। उसके बाद मौके पर चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश पांंडेय आनन-फानन में भागे आए। धरने पर बैठे स्टूडेंट्स ने अपनी समस्या बताई और कहा कि कला संकाय और दीक्षा भवन के बाहर सम्पत्ति काउंटर बनाने जाने चाहिए, ताकि मोबाइल गायब न हो, अगर नहीं बना तो उग्र आंदोलन के लिए स्टूडेंट्स बाध्य होंगे। धरना पर बैठे और शिकायत दर्ज कराने में छात्र नेता सुशांत शर्मा, अंकित वर्मा, आदर्श शुक्ला, आनंद वर्मा, रवि पांडेय, सत्यम सिंह, आनंद सिंह व अन्य छात्र मौजूद रहे।