Gorakhpur News: 'नहा धोकर स्कूल जाते थे बच्चे, मुंह धोकर जाना पड़ा
गोरखपुर (ब्यूरो)। उधर बच्चे चिल्लाने लगे कि मम्मी मेरा ड्रेस प्रेस नहीं हुआ है। टंकी का पानी भी खत्म हो गया है अब क्या करें? उन्होंने किसी तरह से वह जल्दी जल्दी बच्चों को ब्रश कराने के बाद मुंह-धोकर ड्रेस पहनाया और उनका टिफिन तैयार कर स्कूल के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई तो सावित्री के पति उदय राज ने पादरी बाजार सबस्टेशन के नंबर पर फोन कर हकीकत जानने की कोशिश की। पता चला कि राप्तीनगर के पास 33 केवी के अंडरग्राउंड केबिल ब्लास्ट कर गया है। बिजली की सप्लाई बहाल होने में काफी वक्त लग सकता है। इसके बाद वह भी बिना स्नान किए ही ऑफिस के लिए निकल गए। यह एक ही की परेशानी नहीं है सप्लाई ठप होने से 11 हजार घरों की प्रॉब्लम रहीं। भोर में ठप हो गई सप्लाई
भटहट पॉवर हाउस से राप्तीनगर होते हुए 33 केवी की हाईटेंशन लाइन पादरी बाजार सबस्टेशन को जोड़ती है। शनिवार की भोर में 2.30 बजे राप्तीनगर के पास 33 केवी के अंडरग्राउंड केबल में तेज धमाका हुआ। इसके बाद सबस्टेशन से जुड़े पादरी बाजार, मानस बिहार कॉलोनी, शताब्दीपुरम, इंद्रप्रस्थपुरम, सरस्वतीपुरम, लक्ष्मीपुर आदि कई इलाके के 11 हजार घरों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इलाके के लोगों ने इसकी सूचना बिजली निगम के जेई और बिजली कर्मियों को दी। करीब 4 बजे केबिल दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया, लेकिन ठीक नहीं हो सका। सुबह तक सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। इससे कंज्यूमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली प्रभावित होने से घर का सारा काम ठप हो गया। पानी का संकट भी खड़ा हो गया। इतना ही नहीं इनवर्टर भी जबाव दे गया। इसके चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अफसरों के सीयूजी नंबर पर होती रही शिकायत बिजली सप्लाई प्रभावित होने से कंज्यूमर्स ने अफसरों के सीयूजी नंबर पर कॉल करते रहे। बिजली कर्मियों का जवाब था कि मात्र आधे घंटे में सप्लाई बहाल हो जाएगी, लेकिन करीब 10 बजे सप्लाई बहाल होने पर सभी ने राहत की सांस ली। बिजली निगम के सेकेंड्री विभाग की लापरवाही बताया जा रहा है कि बिजली निगम की तरफ से लाइन शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है। 33 केवी के अंडरग्राउंड केबिल में फॉल्ट हो गया। इसके चलते तेज धमाका हुआ। चलते 8.30 घंटे के लिए प्रभावित हुई।
सुबह बिजली नहीं थी। जानकारी के लिए फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। बाद में पता चला कि केबिल फॉल्ट की वजह से ऐसा हुआ है। सुबह पानी का संकट गहरा गया। संजय मणि त्रिपाठी सुबह स्कूल जाना था। बिजली ने दगा दे गया। बिना स्नान किए ही स्कूल जाना पड़ा पड़ा। उधर मम्मी भी इसे लेकर परेशान रहीं। बिजली न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। अदिति श्रीवास्तव आये दिन आधे एक घंटे के लिए बिजली आती जाती है लेकिन शनिवार की भोर से ही 10 घंटे के लिए बिजली सप्लाई बाधित होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। आदित्य विक्रम सिंह एक तो परीक्षा का प्रेशर है तो दूसरी तरफ बिजली सप्लाई ठप होने से प्रॉब्लम होती है। अचानक 9 घंटे की सप्लाई बाधित होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इशिता श्रीवास्तव भटहट पॉवर हाउस से 33 केवी की अंडरग्राउंड केबल आती है। राप्तीनगर के पास भोर में अंडरग्राउंड केबल में तेज धमाका होने से सप्लाई ठप हो गई। मरम्मत कार्य शुरू करवाया गया, लेकिन फॉल्ट ठीक नहीं हो सका। वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर करीब 10 बजे सप्लाई बहाल करवा दी गई है। - ई। संदीप मौर्या, एक्सईएन ग्रामीण प्रथम खंड