Gorakhpur News: बीआरडी में अब तक 38, विभाग के आंकड़े में डेंगू के 20 ही मरीज
बीआरडी मेडिकल कालेज में ही अब तक गोरखपुर के 38 डेंगू रोगी मिल चुके हैं, जबकि विभाग के आंकड़े मात्र 20 डेंगू रोगियों की ही पुष्टि कर रहे हैं। वहीं, मेडिकल कालेज के अलावा जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व टीबी अस्पताल में भी रोगियों की पुष्टि हुई होगी। लगभग सभी निजी पैथोलाजी में प्रतिदिन एक-दो रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। लेकिन, इसका नोडल मलेरिया विभाग इसे सिरे से खारिज कर रहा है। बीआरडी मेडिकल कालेज के माइक्राबायोलाजी विभाग में प्रतिदिन 20-22 नमूनों की जांच में एक-दो रोगी मिल रहे हैं। इन रोगियों में कुशीनगर, महराजगंज समेत गोरखपुर के भी हैं। लोग एलाइजा जांच में अनावश्यक रुपये खर्च करने की बजाय उपचार कराना बेहतर समझ रहे हैं। लगभग सभी निजी अस्पतालों में चार-छह डेंगू रोगियों का उपचार हो रहा है।
अब तक मेडिकल कालेज में मिले इतने डेंगू रोगी
-गोरखपुर- 38
-बस्ती- 2
-संतकबीर नगर- 3
-सिद्धार्थ नगर- 10
-बलिया- 1
-आजमगढ़- 1
-गोपालगंज, बिहार- 21
-महराजगंज- 13
-कुशीनगर- 22
-देवरिया- 6
-मऊ- 1
कोट
वर्षा का मौसम चल रहा है। ऐसे में डेंगू की जांच तेज कर दी गई है। प्रतिदिन डेंगू की 20-22 जांचों में एक-दो रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। इस साल अब तक 118 डेंगू रोगी मिल चुके हैं, इनमें से 38 गोरखपुर के हैं।
-डा। अमरेश कुमार ङ्क्षसह, अध्यक्ष, माइक्रोबायोलाजी विभाग, बीआरडी मेडिकल कालेज
आंकड़े में कुल 20 रोगी हैं। इनमें से चार जिले के बाहर पाजिटिव आए हैं। छह शहर के हैं और शेष ग्रामीण के। मेडिकल कालेज से डाटा मंगाकर उसकी पुष्टि के बाद रोगियों को आकंड़े में शामिल किया जाएगा।
-अंगद ङ्क्षसह, जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी