बड़हलगंज और गोला क्षेत्र में सरयू और राप्ती नदी में आयी बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. कई नए गांव भी बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं. क्षेत्र में 36 गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. प्रशासन ने कहने को 58 नाव और दो स्टीमर लगाए हैं लेकिन बाढ़ को देखते हुए यह नाकाफी साबित हो रहे हैं.

बढ़ती जा रही समस्या

बड़हलगंज विकास खंड के कछारांचल में बहने वाली राप्ती व सरयू नदियों के कारण तीन नए गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। निचले इलाकों में बसे गांवों में बाढ़ से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। राप्ती नदी में आई बाढ़ से पटना, पौहरीया, लखनौरी, लखनौरा, हिगुंहार, सुबेदारनगर माझा, मच्छरगांवा, खोहियापट्टी, बिहुआ उर्फ अगलगौआ, मैंभरा, तुर्कवलिया, मरकड़ी, नचना टोला, कोईलीखाल, पिड़हनी, नेतवारपट्टी के साथ ही अब मुंडेरा बेनी बाबू, बेलवादाखिली व भटपुरवा गांव भी चपेट में आ गए हैं। सरयू नदी के बाढ़ से जैतपुर, गोनघट, गोनहा, कोटियानिरंजन, कोटियादीपशाह, बल्थर, बगहा देवार, मुसाडोही, ज्ञानकोल, कोलखास, बरडीहा, अजयपुरा, गायघाट, डुमरी, भयपुरा आदि गांव घिरे हैं। सोमवार को सीधेगौर गांव में भी पानी घुस गया है। लखनौरी, लखनौरा, ङ्क्षहगुहार, सुबेदारनगर माझा, बिहुआ उर्फ अगलगहवा, खोहियापट्टी, नेतवारपट्टी, बगहा देवार, ज्ञानकोल, जैदपुर, खैराटी, अजयपुरा, कोटिया निरंजन, गोनहा, बल्थर, सरयाखास गांव टापू बन गए हैं। कोलखास गांव के रामसुभग यादव, राधेश्याम गौड़, पडोही, अशोक, मुराली साहनी, गदर साहनी के घर में पानी घुसने से लोग गांव के बाहर आरसीसी सड़क पर रह रहे हैं। सरयाखास में राजनाथ के घर में पानी घुस गया है। वह परिवार के साथ दूसरी जगह तिरपाल डालकर रह रहे हैं। भयपुरा गांव में अशोक, सामीनाथ, हरीश, जयनाथ के घर में पानी घुसने से ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं। नेतवारपट्टी के दुलम साहनी, हरेंद्र के घर में पानी चल गया है। बल्थर गांव के 55 वर्षीय जवाहिर यादव को घर के पास सांप ने काट लिया। शोर मचाने पर स्वजन उन्हें तत्काल नाव में बैठाकर दोहरीघाट के निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनका उपचार हो रहा है। प्रशासन ने सुबेदारनगर माझा व बल्थर में स्टीमर लगवा दिया है। तहसीलदार बृजमोहन शुक्ल ने बताया कि कुल 58 नाव और दो स्टीमर लगवाया गया है। राजस्वकर्मी दिन-रात बाढ़ क्षेत्र में लगे हैं। जल्दी ही राहत सामग्री का वितरण कराया जाएगा।

पटरियों तक पानी
बड़हलगंज से बरहज जाने वाले रामजानकी महामार्ग पर नेतवारपट्टी गांव के पास सरयू नदी का पानी महामार्ग की पटरियों तक पहुंच गया है। सड़क के दोनों तरफ पानी का दबाव बना हुआ है। सड़क पर ओवरलोड वाहनों के चलने से सड़क धंसने की आशंका है।

पटना पौहरिया मार्ग पर पानी
बड़हलगंज क्षेत्र में पटना से पौहरिया, तुर्कवलिया जाने वाली सड़क पर पानी बह रहा है। इस कारण सड़क पर कटान हो रही है। ग्रामीण बोरी में मिट्टी भरकर कटान रोकने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीण राजन ङ्क्षसह, मुन्ना ङ्क्षसह, बेचू यादव, अनूप ङ्क्षसह का कहना है कि अधिकारियों को सड़क कटने की सूचना दी गई लेकिन कोई नहीं आया।

Posted By: Inextlive