Gorakhpur News : बकाए में 320 के कनेक्शट कटे, 66 लाख रुपए वसूली
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके बाद 320 कनेक्शन काट दिए गए। देर शाम तक कई कंज्यूमर्स ने बिल जमा कर कनेक्शन जुड़वाया। विशेष अभियान में निगम के खाते में 66 लाख रुपए से ज्यादा जमा हुए। लालडिग्गी में जांचे 51 कनेक्शन
बिजली निगम के चेयरमैन एम देवराज ने हर हाल में बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद बिजली निगम ने अभियंताओं की टीम बनाकर महानगर के 23 उपकेंद्र एरियाज में अभियान चलाना शुरू कर दिया है। एसई शहर ई। यूसी वर्मा ने बताया कि टाउनहाल, रानीबाग, रुस्तमपुर, सर्किट हाउस, तारामंडल, लोहिया इनक्लेव, धर्मशाला, नार्मल, बक्शीपुर,, दुर्गाबाड़ी, विकास नगर, राजेंद्र नगर, औद्योगिक स्थान, सूरजकुंड, मोहद्दीपुर, मेडिकल कॉलेज, राप्तीनगर, सहरा एस्टेट, खोराबार, शाहपुर एरिया में सघन जांच कराई गई। जिन बकाएदार कंज्यूमर्स को विवरण नहीं मिल रहा है, उनका कागज में चल रहे कनेक्शन का स्थाई विच्छेदन कराया जाएगा। सबसे ज्यादा 51 कनेक्शन लालडिग्गी एरिया में देखे गए। सबसे ज्यादा बकाया यूनिवर्सिटी एरिया में जमा कराया गया।