गोरखपुर जिले में लोकसभा चुनाव में नए यंगस्टर्स वोटर्स पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गोरखपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर कुल 42.67 लाख वोटर हैं. इस बार 18 से 19 वर्ष आयु के 32459 वोटर है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इनमें सबसे अधिक सिटी एरिया में जबकि सबसे कम सहजनवां एरिया में हैं। ये ऐसे वोटर हैं, जो पहली बार अपना नेता चुनेंगे। पहली बार वोटर बनने वालों का कहना है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में शामिल होने का अवसर मिल रहा है, वे हर हाल में वोट करेंगे। साथ ही 18 से 35 वर्र्ष के करीब 16 लाख वोटर हैं। इसमें सर्वाधिक 20 से 29 आयु वर्ग के यंगस्टर हैं।


आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो यंगस्टर वोटर ही प्रत्याशी की जीत व हार तय करेंगे। ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी इस वर्ग के वोटर्स पर निगाह जमाएंगे। यह वर्ग बीते पांच साल के पक्ष-विपक्ष के कामकाज और देश व खुद के भविष्य को देखते हुए वोट करता है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से यंगस्टर वोटर्स का झुकाव राजनीति की ओर काफी बढ़ा है। हर विधानसभा में भी यंगस्टर वोटर्स की अच्छी आबादी है। वे वोटर खुद तो वोट डालते ही हैं। अन्य लोगो को भी वोट के लिए प्रेरित करते हैं। वर्ष 2000 और 2001 में पैदा हुए लोग पहली बार इस लोक सभा चुनाव में वोट डालेंगे। ऐसे वोटर्स की संख्या में जिले में काफी है जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

विधानसभा में यंगस्टर वोटर्स की स्थिति विधानसभा 18-19 20-29 30-35कैंपियरगंज 4315 68043 111201पिपराइच 4383 70518 114915गोरखपुर शहर 5694 66627 126678गोरखपुर ग्रामीण 4042 66729 122343सहजनवां 4253 72559 98974खजनी 3450 63495 109985चौरीचौरा 3013 62646 97756बांसगांव 3880 62025 106997चिल्लूपार 4604 67778 119132 लोकसभा चुनाव में युवा और महिला वोटर्स में इस बार उत्साह ज्यादा है। यही वजह है कि इस बार की लोकसभा चुनाव में इनकी संख्या ज्यादा है। कृष्णा करुणेश, जिला निर्वाचन अधिकारी-डीएम

Posted By: Inextlive