Gorakhpur News : विदेश जाइए, टिकट सही जगह से बनवाइए, फ्रॉड करने के लिए ट्रैवल एजेंसी खोलकर बैठे हैं जालसाज
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस गैंग के सदस्य इतने शातिर हैं कि पहले तो किसी अच्छी जगह पर ट्रैवल एजेंसी खोलते हैं। फिर वहां लोगों को ठगी का शिकार बनाकर फरार हो जाते हैं। इसके बाद नई जगह पर ठिकाना बनाते हैं। स्काई ट्रैवल एजेंसी से किया फ्रॉड
खोराबार इलाके के रामनगर कडज़हा में स्थित स्काई टै्रवल एजेंसी की शिकायत पुलिस के पास पहुंची। आरोप है कि विदेश जाने वाले 3 बेरोजगारों से एक लाख 90 हजार रुपए की ठगी की है। संचालक और कर्मचारियों ने हवाईजहाज के टिकट पहले बुक कराया और बाद में कैंसिल करा दिया। साथ ही पासपोर्ट भी रख लिया और वीजी तक नहीं दिया। बरोजगार युवा जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें टिकट कैंसिल होने की जानकारी हुई। जिसके बाद युवाओं ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने स्काई ट्रेवल्स एजेेंसी के मालिक चंदन कुमार, मैनेजर तहजीब अंसारी और कर्मचारी काव्या पासवान के खिलाफ जालसाजी व रुपये हड़पने के आरोप में दो अलग अलग केस दर्ज किया। गुरुवार को दर्ज हुआ था दो केसपुलिस ने गुरुवार को जालसाजी के शिकार महराजगंज निवासी सूरज कुशवाहा और देवरिया के भलुअनी निवासी भीम कुमार भारती ने तहरीर पर भी जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।