गोरखपुर में कछुए का अवैध कारोबार जोरों पर है. यही वजह है कि बिहार और नेपाल तक इसका अवैध कारोबार फैला है. शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 21 जिंदा कछुए बरामद किए गए. लिखापढ़ी करने के बाद कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया व फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी गई. आरपीएफ की मानें तो बिहार के नरकटियागंज और नेपाल बॉर्डर से इसकी तस्करी की जाती है. इसके लिए सर्च आपरेशन जारी है.


गोरखपुर (ब्यूरो).आरपीएफ सीनियर कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा के निर्देश पर आरपीएफ गोरखपुर टीम छठ पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग कर रही है। इस दौरान शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर 9 पर धर्मशाला साइड की तरफ से दो अदद जूट की बोरी लावारिस हालत में दिखाई दीं। आरपीएफ स्टाफ की मदद से खोलकर जब टीम ने देखा तो जिंदा कछुआ दिखाई दिए। लावारिस बोरियों के अलग-बगल में कोई भी व्यक्ति नहीं दिखाई दिया। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी कुछआ तस्कर भाग चुका था। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा बताते हैैं कि प्लेटफार्म नंबर 9 के पास से जिंदी कछुए बरामद किए गए हैैं, लेकिन कौन लाया और कब लाकर रखा, इसके लिए पूछताछ के बाद तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive