महानगर सीमा विस्तार में शामिल गांवों व कस्बों में बिजली वितरण नेटवर्क दुरुस्त कर निर्बाध बिजली सप्लाई देने के लिए बिजली निगम को 21 करोड़ रुपए की दरकार है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस बजट से जर्जर तार व खंभों को बदलने व ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमता वृद्धि का काम होगा। इतना ही नहीं बिजलीघरों को भी पॉवरफुल बनाया जाएगा। साथ ही एबीसी कंडक्टर लगाए जाएंगे। मगर अब तक विभाग बजट का इंतजार कर रहा है। शहर के लिए 13 करोड़ का एस्टीमेटदरअसल, हाल ही में पॉवर कॉरपोरेशन ने विस्तारित एरिया में निर्बाध बिजली सप्लाई देने की व्यवस्था बनाने के लिए प्रपोजल बनाकर डिमांड की थी। ग्रामीण वितरण खंड प्रथम ने अपने एरिया के गांवों व कस्बों का सर्वे कराकर 13 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया। इसके तहत जर्जर तार व खंभों को बदलने व ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य शामिल है। गांव व कस्बों की जर्जर बिजली वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अभियंताओं ने सर्वे कर करीब आठ करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया। बजट मिला नहीं, टेंडर पहले
महानगर के सीमा विस्तार में शामिल गांव और कस्बों में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बिजली निगम ने कवायद शुरू कर दी है। साथ ही इसके लिए पहले ही टेंडर निकाले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक बजट नहीं मिला है। बिजली निगम के जानकारों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया चालू कर दी गई हैं। बजट मिलने ही सीमा विस्तार वाले एरिया में जर्जर तार, खंडों और ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य शुरू हो जाएगा। वार्डों के सीमा विस्तार में शामिल एरिया सिक्टौर तप्पा हवेली, रानीडीहा, खोराबार उर्फ सूबा बाजार, जंगल सिकरी उर्फ खोराबार, भरवलिया बुजुर्ग, कजाकपुर, बडग़ो, मनहट, गायघाट बुजुर्ग, पथरा, बाघरानी, गायघाट खुर्द, सेमरा देवी प्रसाद, गुलरिहा, मुंडिला उर्फ मुंडेरा, मिर्जापुर तप्पा खुटहन, करमहा उर्फ कम्हरिया, जंगल तिकोनिया नंबर-1, जंगल बहादुर अली, नुरुद्दीन चक, चकरा दोयम, रामपुर तप्पा हवेली, सेंदुली-बिंदुली, कठवतिया उर्फ कठउर, पिपरा तप्पा हवेली, झरवा, हरसेवकपुर नंबर दो, लक्ष्मीपुर तप्पा कस्आ, उमरपुर तप्पा खुटहन, जंगल हकीम नंबर दो। महानगर में सीमा विस्तार वाले एरिया में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। बजट का इंतजार है। बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive