मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एमएमयूटी में 26 व 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एल्युमिनाई मीट की तैयारी को लेकर बुधवार को आयोजन समितियों के समन्वयकों की बैठक हुई. जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई.


गोरखपुर: बैठक में एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष जेबी राय ने बताया कि एल्युमिनाई मीट में दो सौ पुरातन छात्र शामिल होंगे। इनमें 40 से अधिक पूर्व छात्र दुनिया के विभिन्न देशों जैसे यूके, यूएसए, कनाडा, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, पोलैंड तथा रोमानिया से आएंगे। एसोसिएशन सचिव प्रो.वीके द्विवेदी ने बताया कि एल्युमिनाई मीट के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के नाम पर शीघ्र तय कर लिए जाएंगे। इसमें 2024 में विशेषकर उन पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया है, जिनके उत्तीर्ण होने के 50 वर्ष गोल्डन जुबली यानी 1974 बैच, 25 वर्ष सिल्वर जुबली यथा 1999 बैच तथा 10 वर्ष डिकेड बैच यथा 2014 बैच पूरे हो गए हैं। इन बैच के सभी छात्रों से संपर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हाल में होगा। समारोह से पूर्व सभी पूर्व छात्र परिसर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा के पास एकत्रित होंगे जहां गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा मल्टीपरपज हाल के लिए प्रस्थान करेगी। समारोह में गोल्डन जुबली बैच, सिल्वर जुबिली बैच और डिकेड बैच के सभी पुरातन छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही उत्कृष्ट मालवीय सम्मान प्रदान किया जाएगा। बैठक में प्रो.पीके ङ्क्षसह, प्रवीर आर्या, डा.डीएस ङ्क्षसह, प्रो.यूसी जायसवाल, प्रो.बीके पांडेय, प्रो.जीउत ङ्क्षसह, प्रो.वि_ल गोले, प्रो.एके पांडेय, डा.राजन मिश्र तथा डा.हरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive